Advertisement
trendingPhotos2610610
photoDetails1hindi

2003 की वो वाहियात फिल्म, जिसमें टॉप एक्ट्रेस ने दिए थे खूंखार विलेन के साथ किसिंग सीन, कर्जे में डूब गया था प्रोड्यूसर

वैसे तो बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्हें रातोंरात फेम मिल गया तो कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम किया तो कभी साइड रोल. मगर एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने शुरुआत बेशक ढीली की हो लेकिन आज के समय में टॉप एक्ट्रेस हैं. 

 

टॉप एक्ट्रेस, लेकिन कभी दिए थे बोल्ड सीन

1/6
टॉप एक्ट्रेस, लेकिन कभी दिए थे बोल्ड सीन

फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना इतना आसान नहीं होता जितना कैमरे पर देखकर लोग सोचते हैं. कुछ का करियर शुरू होते ही खत्म हो जाता है तो कुछ खूब पापड़ बेलकर यहां तक पहुंचते हैं. ऐसे ही एक एक्ट्रेस की कहानी हैं. वह आज के समय में टॉप एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें B ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा तो कभी विलेन के साथ किसिंग देने पड़े. चलिए बताते हैं इस एक्ट्रेस की उस फिल्म के बारे में.

कैटरीना कैफ की शुरुआत

2/6
कैटरीना कैफ की शुरुआत

ये एक्ट्रेस आज के समय में टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्हें आप भी खूब पसंद करते हैं. आज के समय में वह शादी ब्याह करके घर बसा चुकी हैं. मगर शुरुआती करियर में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. मगर फिर उनका नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ा तो रणबीर कपूर के साथ भी रिश्ते में रही.

कैटरीन कैफ ने किया B ग्रेड की फिल्म में काम

3/6
कैटरीन कैफ ने किया B ग्रेड की फिल्म में काम

ये कोई और नहीं बल्कि 41 साल की कैटरीना कैफ हैं जिन्होंने एक बार B ग्रेड फिल्म में काम किया था तो अपने से कई साल बड़े एक्टर व खूंखार विलेन के साथ शॉकिंग सीन्स भी दिए थे. लेकिन कैटरीना ने अपनी मेहनत और दम पर करियर बनाया और टॉप एक्ट्रेस में शुमार हुईं. आज के समय में वह तमाम सुपरस्टार के साथ काम भी कर चुकी हैं.

2 घंटे की थी इंटिमेट सीन की प्रैक्टिस

4/6
2 घंटे की थी इंटिमेट सीन की प्रैक्टिस

कैटरीना कैफ ने करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्म बूम से की थी. जिसमें जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी थे. लेकिन कैटरीना के भर भर के बोल्ड सीन्स और इंटिमेट सीन देखने को मिले थे. इतना ही नहीं, फिल्म में एक लंबा किसिंग सीन भी होना था, ऐसे में गुलशन ग्रोवर ने 2 घंटे प्रैक्टिस भी की थी. आज भी इंटरनेट पर गुलशन और कैटरीना के किसिंग सीन को खूब सर्च किया जाता है. यूट्यूब पर भी इसे करोड़ों लोगों ने देख डाला है.

विलेन किसिंग सीन से पहले डरा हुआ था

5/6
विलेन किसिंग सीन से पहले डरा हुआ था

एक इंटरव्यू में गुलशन ग्रोवर ने किसिंग सीन पर रिएक्ट भी किया था. उन्होंने कहा था कि वह बहुत मुश्किल सीन था. टफ इसलिए भी था क्योंकि ये इंटिमेट सीन अमिताभ बच्चन के सामने करना था. कैटरीना भी फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं और वह खुद डरे हुए थे.

 

साबित हुई थी वाहियात फिल्म

6/6
साबित हुई थी वाहियात फिल्म

कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर की इस फिल्म की काफी किरकिरी हुई थी.  साल 2003 में रिलीज हुई इस ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रहा था. इसे जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद तो एक्टर के सिर पर काफी कर्जा हो गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़