Advertisement
trendingPhotos2595571
photoDetails1hindi

120 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जहां जवान लड़कियों के प्राइवेट वीडियो हो रहे लीक, कहानी कर देगी 'अपरिचित'-'दृश्यम' को फेल

Best Psychological Thriller Film: अगर आपको दृश्यम और अपरिचित जैसी साउथ की फिल्में पसंद हैं. और ऐसा ही कुछ शानदार देखना चाहते हैं तो हम What To Watch सीरीज में एक शानदार फिल्म के बारे में. जिसे आप आसानी से ओटीटी पर देख सकते हैं वो भी फ्री में. चलिए बताते हैं इस फिल्म की कहानी, कास्ट, रेटिंग से लेकर रिव्यू तक के बारे में.

What to Watch: ऐसी तगड़ी सस्पेंस फिल्म नहीं देखी होगी

1/6
What to Watch: ऐसी तगड़ी सस्पेंस फिल्म नहीं देखी होगी

वैसे तो ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है. ऐसे में हम What to Watch  सीरीज में आपके लिए लाते हैं एक शानदार फिल्म के बारे में. जहां आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कौन सी शानदार फिल्म देख सकते हैं. कभी सस्पेंस-थ्रिलर तो कभी हॉरर फिल्म. आज की इस कड़ी में हम लाए हैं साउथ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, जिसे देखने के बाद आपको होश उड़ना भी तय है. कहानी से लेकर एक्टिंग तक कमाल है.

साउथ की साइकोलॉजिकल फिल्म 'पुरियाथा पुथिर'

2/6
साउथ की साइकोलॉजिकल फिल्म  'पुरियाथा पुथिर'

इस फिल्म का नाम है 'पुरियाथा पुथिर'. ये साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म है जिसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति हैं. अब समझ जाइए कि फिल्म में दम तो होगा. फिल्म तमिल भाषा में मूल रूप से बनी थी लेकिन आप इसे हिंदी में भी डब वर्जन में देख सकते हैं. जहां कई रहस्यों से जुड़ी कहानी आपके 2 घंटे बना देगी.

'पुरियाथा पुथिर' का अर्थ

3/6
'पुरियाथा पुथिर' का अर्थ

'पुरियाथा पुथिर' का अर्थ होता है रहस्यमय पहेली. जहां कई मिस्ट्री आपके दिल दिमाग में सवाल ही सवाल खड़े कर देगी. फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा गायत्री, महिमा नांबियार लीड रोल में हैं तो फिल्म को रंजीत जयाकोडी ने डायरेक्ट किया है. वैसे तो ये फिल्म साल 2013 तक में रिलीज हो जाती. लेकिन प्रोडक्शन में समय लगा और देरी होते होते साल 2017 में रिलीज हुई.

 

'पुरियाथा पुथिर' की कहानी

4/6
'पुरियाथा पुथिर' की कहानी

'पुरियाथा पुथिर' की समय अवधि 2 घंटे की है. फिल्म शुरू होती है एक खूबसूरत सी महिला से, जो बिल्डिंग के टॉप पर खड़े होकर किसी को कॉल करती है. सॉरी कहती है और बात नहीं बनती तो कूदकर जान दे देती है. मतलब ये कि शुरुआत के कुछ मिनट में ही ये कहानी आपका सारा ध्यान खींच लेती है.

MMS प्राइवेट लीक मामले पर बनी है फिल्म

5/6
MMS प्राइवेट लीक मामले पर बनी है फिल्म

आगे चलकर कहानी में एंट्री होती है लीड कास्ट की. कथिर (विजय सेतुपति) की नजर मीरा (गायत्री) पर पड़ती है. वह उसे देखकर मुस्कुराने लगता है. दोनों की दोस्ती होती है और प्यार हो जाता है. दोनों इस रिश्ते में बहुत खुश थे. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मीरा की उसे कुछ प्राइवेट वीडियो और फोटो मिलते हैं. वह हैरान रह जाता है कि आखिर मीरा के ये चुपके से वीडियो किसने बनाए हैं. फिर ब्लैकमेलिंग शुरू होती है. ये फिल्म मूल रूप से महिलाओं के साथ होने वलाी ब्लैकमेलिंग और लीक होने वाले एमएमएस पर ही आधारित है. 

 

यूट्यूब पर हिंदी में देखिए ये साउथ फिल्म

6/6
यूट्यूब पर हिंदी में देखिए ये साउथ फिल्म

अब इस काली करतूतों के पीछे कौन सा हैवान है. ये फिल्म देखने के बाद आप जान पाएंगे. अगर आपको इस फिल्म की कहानी अच्छी लगी तो आप इसे यूट्यूब पर हिंदी वर्जन में देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़