Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में दर्शन मण्डपम् का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए तैयार भक्ति, संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया.
Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिख रहा है. मेले की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में दर्शन मण्डपम् का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए तैयार भक्ति, संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश स्टेट लेन पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मण्डपम्) का उद्घाटन किया. सरकार का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को भक्ति, संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं के अद्भुत संगम का अनुभव हो.
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में जिस कला कुम्भ प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया वह प्रदर्शनी भारतीय संस्कृति, कला और अध्यात्म का अद्भुत संगम है. यह महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव देने की कोशिश है.
सीएम योगी ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा के अनुभव को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इन बसों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.
सरकार के इस कदम से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और यात्रा में सुविधा मिलेगी. प्रशासन की कोशिश है कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ट्रेन्डिंग फोटोज़