Advertisement
trendingPhotos2658472
photoDetails1hindi

पांचों उंगलियां घी में और सिर कढ़ाई में, शानदार बीतेंगे इन बर्थडेट वालों के अगले 7 दिन

Weekly Numerology Prediction 24 February to 2 March 2025 : अंक ज्योतिष में जन्‍मतारीख के जरिए भविष्‍यफल बताया जाता है. जन्‍मतारीख का जोड़ मूलांक कहलाता है. अंक राशिफल के अनुसार यह सप्‍ताह मूलांक 1 से मूलांक 9 वालों के लिए कैसा रहेगा, जानिए.

मूलांक 1

1/9
मूलांक 1

इस सप्‍ताह कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. आपके माता-पिता आप पर गर्व करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विशेषज्ञ की सलाह से लाभ होगा लेकिन फैसले खुद लें. निवेश से लाभ होगा.

मूलांक 2

2/9
मूलांक 2

इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश से लाभ होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा, साथ ही करियर में तरक्‍की भी मिलेगी. नए काम में सफलता मिलेगी. परिजनों के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

मूलांक 3

3/9
मूलांक 3

लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगेगा. हालांकि इस चक्‍कर में जेब भी काफी ढीली हो सकती है. निवेश भी सोच-समझकर करें, वरना नुकसान हो सकता है. जल्‍दबाजी से बचें.

मूलांक 4

4/9
मूलांक 4

इस सप्‍ताह आपकी किस्मत चमक सकती है. करियर में वो तरक्‍की या प्रमोशन मिल सकता है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था. जीवनसाथी का प्‍यार मिलेगा. नया घर, गाड़ी लेने की योजना बन सकती है. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी.

मूलांक 5

5/9
मूलांक 5

पार्टनर से प्रेम बढ़ेगा. लेकिन वर्कप्‍लेस पर तनाव रह सकता है. कोई धोखा दे सकता है या साजिश के शिकार हो सकते हैं. समय गुजरने के साथ स्थिति सामान्‍य हो जाएगी. सप्‍ताह खत्‍म होने तक कोई बड़ी खुशी मिल सकती है.

मूलांक 6

6/9
मूलांक 6

इस हफ्ते प्यार में नई शुरुआत आपके जीवन को खुशियों से भर देगी. जीवन में किसी नए रिश्‍ते का आगमन हो सकता है. कामकाज की बात करें तो सकारात्‍मक सोच बड़ा लाभ देगी. धन लाभ होगा. वर्कप्‍लेस पर इमोशनल होने की बजाय प्रैक्टिकल एप्रोच रखें.

मूलांक 7

7/9
मूलांक 7

ये सप्‍ताह आपके लिए शुभ रहेगा. करियर में तरक्‍की मिलेगी. टारगेट पूरा होगा. आर्थिक लाभ होने के भी प्रबल योग हैं. अचानक कहीं से पैसा या लाभ मिल सकता है. कोई सुनहरा अवसर भी मिल सकता है.

मूलांक 8

8/9
मूलांक 8

लव लाइफ के लिए यह हफ्ता अच्‍छा रहेगा. साथ ही पैसों के मामले में भी यह 7 दिन शुभ हैं. स्‍वभाव में भावुकता ज्‍यादा रहेगी. डॉक्‍यूमेंटेशन से जुड़ा काम सावधानी से करें. जीवन में संतुलन बनाए रखें. करियर में थोड़ी उठापटक रह सकती है.

मूलांक 9

9/9
मूलांक 9

इस हफ्ते आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है. लेकिन निवेश में जोखिम ना लें. करियर में तरक्‍की की रफ्तार अभी धीमी रह सकती है. अच्‍छे समय का थोड़ा इंतजार करें. लव लाइफ में बातचीत से मसले सुलझाएं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़