Advertisement
trendingPhotos2592128
photoDetails1hindi

2025 में पहली बार स्क्रीन पर दिखेंगे ये सितारे, एक तो 31 साल छोटी हीरोइन संग करेगा रोमांस

Bollywood Fresh Pairing in 2025: साल 2024 बेहद खास रहा. रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, हॉरर, जासूसी समेत हर तरह की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई. साल 2025 में भी दर्शकों को फ्रेश जोड़ियों के साथ काफी कुछ देखने के लिए मिलने जा रहा है.

2025 फ्रेश पेयरिंग

1/6
2025 फ्रेश पेयरिंग

इस साल सलमान खान-रश्मिका मंदाना से लेकर जुनैद खान–खुशी कपूर समेत और भी कई जोड़ियां हैं, जिनकी फिल्में रिलीज को तैयार हैं.

सलमान-रश्मिका मंदाना

2/6
सलमान-रश्मिका मंदाना

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान 'सिकंदर' के साथ इस साल बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने को तैयार हैं. खास बात है कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है. सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. खास बात है कि रश्मिका सलमान से उम्र में 31 साल छोटी है. 

जुनैद खान- खुशी कपूर

3/6
जुनैद खान- खुशी कपूर

जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी की बात करें तो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' रिलीज को तैयार है. रोमांटिक-ड्रामा में जुनैद के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन एडवेट चंदन ने किया है, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा -जान्हवी कपूर

4/6
सिद्धार्थ मल्होत्रा -जान्हवी कपूर

नई जोड़ियों की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर का भी नाम शामिल है. फ्रेश जोड़ी 'परम सुंदरी' में साथ नजर आएगी. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

 

शाहिद कपूर- पूजा हेगड़े

5/6
शाहिद कपूर- पूजा हेगड़े

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'देवा' में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. एक्शन फिल्म के निर्माता-निर्देशक रोशन एंड्रयूज हैं. फिल्म में पवैल गुलाटी भी हैं. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है. 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अमान देवगन - राशा थडानी

6/6
अमान देवगन - राशा थडानी

बनी फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़