Advertisement
trendingPhotos2266346
photoDetails1hindi

IPL 2024 Records: रनों की बौछार... छक्कों का अंबार, 17वें सीजन में पलट गया आईपीएल का इतिहास, देखें 10 बड़े रिकॉर्ड्स

IPL 2024 Big Records: आईपीएल 2024 पर रोमांच के तीसरे डोज के साथ 26 मई को विराम लग चुका है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 26 मई को हैदराबाद पर खिताबी जीत दर्ज की. 10 साल का सूखा खत्म करने के साथ ही इस टीम ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. भले ही इस सीजन का फाइनल मुकाबला एकतरफा साबित हुआ, लेकिन यह सीजन फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. 17वें सीजन में आईपीएल का पूरा इतिहास पलट चुका है, यह हम नहीं बल्कि ये 7 बड़े रिकॉर्ड्स कह रहे हैं. 

 

पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन

1/10
पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल 2024 में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड. पॉवरप्ले में हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ इस सीजन 125 रन ठोक दिए. इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारियों को अंजाम दिया था. 

 

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन

2/10
एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल 2024 में एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बना. हैदराबाद और आरसीबी के बीच मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. इस मैच में कुल बेंगलुरू के मैदान पर कुल 549 रन देखने को मिले. 

 

10 ओवर में सबसे ज्यादा रन

3/10
10 ओवर में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल के इतिहास में 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इस सीजन टूटा. यह मूमकिन हुआ तो हैदराबाद के ओपनर्स की बदौलत. लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद ने महज 9.4 ओवर्स में बिना विकेट खोए ही 167 रन ठोक डाले थे.

 

सबसे बड़ा टोटल

4/10
सबसे बड़ा टोटल

इस सीजन आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल देखने को मिला. हैतराबाद के इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी में 287 रनों का पहाड़ खड़ा कर लगभग अटूट रिकॉर्ड बना दिया था. 

 

सबसे ज्यादा शतक

5/10
सबसे ज्यादा शतक

इस सीजन कई बल्लेबाजों से शतक देखने को मिले, जिसके चलते शतकों का भी रिकॉर्ड बना. किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में आईपीएल 2024 टॉप पर आ चुका है. इस सीजन कुल 14 शतक देखने को मिले हैं. 

 

सबसे ज्यादा 250+ रन

6/10
सबसे ज्यादा 250+ रन

इस सीजन सबसे ज्यादा बार 250+ रन का रिकॉर्ड भी बना. कुल 8 बार ऐसे मुकाबले देखने को मिले जब एक मैच में 250+ रन देखने को मिले. हैदराबाद की टीम ने यह कारनामा तीन बार आरसीबी, मुंबई और दिल्ली के खिलाफ किया. 

 

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

7/10
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में भी टॉप पर रहा. इस मुकबाले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 42 छक्के लगे थे. इससे पहले 38 छक्कों का रिकॉर्ड था जो हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ मैच का था. 

 

सबसे ज्यादा छक्के

8/10
सबसे ज्यादा छक्के

छक्कों के मामले में यह सीजन टॉप पर रहा. इस सीजन छक्कों के कई रिकॉर्ड्स टूटते नजर आए, फिर चाहे बात हो एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों की या फिर एक मैच में छक्कों के रिकॉर्ड की. इस सीजन कुल 1260 छक्के लगे हैं जो आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक हैं. इससे पहले 2022 सीजन में 1062 और 2023 में 1024 छक्के ही लगे थे. वहीं, आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने में पंजाब किंग्स की टीम टॉप पर पहुंच चुकी है. पंजाब की तरफ से कोलकाता के खिलाफ 24 छक्के लगे थे.

 

सबसे ज्यादा 200+ रन

9/10
सबसे ज्यादा 200+ रन

यह सीजन पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में नजर आया. इस सीजन लगभग हर तीसरे मैच में टीमें 200 रन बनाती नजर आई. पूरे सीजन में कुल 41 बार 200 से ज्यादा स्कोर देखने को मिला जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 2023 में 74 मैचों की 147 पारियों में 37 बार 200+ स्कोर देखने को मिले थे. 

 

टी20 में बड़ा सफल चेज

10/10
टी20 में बड़ा सफल चेज

आईपीएल 2024 में सबसे सफल चेज का भी रिकॉर्ड बना. पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ अविश्वसनीय  अंदाज में 262 रन के टारगेट को चेज किया. पंजाब ने केकेआर के होम ग्राउंड पर यह कारनामा कर दिखाया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़