Advertisement
trendingPhotos2643278
photoDetails1hindi

90 के दशक का ये एक्टर बॉलीवुड में फ्लॉप, मॉडलिंग की दुनिया का बाजीगर, तलाक के बाद 26 साल छोटी लड़की संग शादी

90 के दशक में कई सितारों ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्ही में से एक एक्टर ने 'मेड इन इंडिया' का टैग लेकर बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसे देखने के बाद लोग उन्हें देखते ही रह गए थे. इस एक्टर के लुक्स ने हर किसी को दीवाना बना दिया था. ये एक्टर दर्शकों को टीवी से लेकर फिल्मों तक नजर आ चुका है. आइए जानते है कौन है ये एक्टर- 

 

नहीं दी एक भी हिट फिल्म

1/5
नहीं दी एक भी हिट फिल्म

90 के दशक में कई बड़ी हस्तियों ने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई. वो सभी सितारे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात कर रहे है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है. ये एक्टर आजतक एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया है. इसके बावजूद लड़कियां इस एक्टर पर मरती है. इतनी ही नहीं बल्कि इस एक्टर ने 26 साल छोटी लड़की से शादी की है. आइए जानते है कौन है ये एक्टर- 

एक्टर मिलिंद सोमन

2/5
एक्टर मिलिंद सोमन

दरअसल, ये एक्टर मिलिंद सोमन है. यह एक भारतीय मॉडल भी है. 90 के दशक का हर एक फैन उन्हें आज भी याद करता है. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'ए माउथ फुल ऑफ स्काई' से की थी और फिर इसके बाद 'सी हॉक्स' और 'कैप्टन व्योम' जैसे शो में भी देखा गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में भी की. लेकिन फिल्मों में एक्टर हिट साबित नहीं हुए.

'आयरन मैन' का खिताब जीता

3/5
'आयरन मैन' का खिताब जीता

बता दें कि मिलिंद एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. उन्हें 50 साल की उम्र में ट्रायथलॉन पूरा करने के बाद 'आयरन मैन' का खिताब भी जीता था. मिलिंद की पर्सनालिटी काफी गजब की है. उनका रंग-रूप, कद-काठी जबरदस्त हमेशा चर्चा में बनी रहती है.  है. एक्टर को मॉडलिंग की दुनिया का बाजीगर कहा जाता है. एक्टर ने कई फिल्में भी की, लेकिन एक भी हिट साबित नहीं हुई. एक्टर मिलिंद हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है

तलाक के बाद 26 साल छोटी लड़की संग शादी

4/5
तलाक के बाद 26 साल छोटी लड़की संग शादी

ये जानकर आपको हैरानी होगी कि एक्टर मिलिंद सोमन ने पहली शादी सुपर मॉडल से की थी. उससे तलाक होने के बाद एक्टर ने दूसरी शादी अपने से 26 साल छोटी लड़की से की है. मिलिंद ने साल 2006 में पहली शादी फ्रेंच मॉडेल मायलिन जैपनोई से की थी. लेकिन तीन साल बाद 2009 में तलाक हो गया. इसके बाद साल 2018 में दूसरी शादी उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से की. अंकिता मिलिंद से 26 साल छोटी है. हालांकि प्यार के आगे उन्होंने उम्र नहीं देखी और शादी रचा ली.

सास भी उम्र में छोटी

5/5
सास भी उम्र में छोटी

बता दें कि मिलिंद ने इस बात का खुलासा भी खुद किया था कि अंकिता और उनकी मां भी उनसे उम्र में छोटी है. हालांकि मिलिंद अंकिता से शादी करने से पहले भी कई लड़कियों को डेट कर चुके है. उनके नाम कई लड़कियों से जोड़ा गया है. इसमें गुल पनाग, मधु सप्रे, शहाना, दीपानिता शर्मा जैसी कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़