Advertisement
trendingPhotos2121258
photoDetails1hindi

इन 5 सदाबहार फूलों से बढ़ाएं घर-आंगन की रौनक, ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं

Evergreen Plants For Home Garden: घर कितना भी सुंदर क्यों ना बना हो जब तक इसमें पेड़-पौधों को शामिल न किया जाए तब तक इसकी खूबसूरती अधूरी सी ही लगती है. इसलिए हमेशा गार्डन में 4-5 ऐसे पौधों को जरूर लगाना चाहिए जो साल भर अपने रंग-बिरंगे फूलों से घर की रौनक को बनाए रखे. 

 

जूही

1/5
जूही

जूही के फूल छोटे सफेद रंग के होते हैं जो गुच्छों में खिलते हैं. इसकी खूबसू इतनी अच्छी होती है कि हर कोई इसका दीवाना हो जाए. जूही की बेला आसानी से बढ़ती है और उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. थोड़ी सी धूप और हल्का पानी इनके लिए काफी है. 

पेटूनिया

2/5
पेटूनिया

पेटूनिया का फूल हर सीजन में खिलता है. यह फूल बहुत ही रंग बिरंगे होते हैं. कम देखभाल के साथ आप इन्हें आसानी से अपने गार्डन में उगा सकते हैं.

 

गुलमोहर

3/5
गुलमोहर

नारंगी-लाल रंग फूलों वाला गुलमोहर आपके बगीचे को सालभर खूबसूरती से भरा रख सकता है. इस पौधे की खास बात यह कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. 

बोगनवेलिया

4/5
बोगनवेलिया

गुलाबी, बैंगनी, लाल और सफेद रंगों में खिलने वाला बोगनवेलिया किसी रंगीन झरने से कम नहीं दिखता. ये पौधा तेजी से बढ़ता है और थोड़ी सी धूप और नियमित पानी से खूब फूलता है. एंट्रेंस गेट पर लगाने के लिए यह पौधा बहुत ही अच्छा विकल्प है. 

गेंदा

5/5
गेंदा

गेंदा बारहमासी खिलने वाला फूल है. ऐसे में यदि आप इन्हें अपने गार्डन में लगाते हैं तो साल भर उसकी खुशबू और पीली चमक से आपका घर खूबसूरत नजर आएगा. ध्यान रखें इन्हें सीधी धूप और कम मात्रा में पानी की जरूरत होती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़