Advertisement
trendingPhotos2599897
photoDetails1hindi

ब्लैक होल के जेट की स्पीड लाइट के बराबर कैसे पहुंच जाती है? धरती का सबसे बड़ा टेलीस्कोप खोलेगा यह राज

Supermassive Black Hole Jets: बड़ी-बड़ी आकाशगंगाओं के केंद्रों में सुपरमैसिव ब्लैक होल्स छिपे हुए हैं. ये विशालकाय ब्रह्मांडीय राक्षस रहस्यों से भरे हुए हैं. इनसे निकलने वाले तेज जेट्स भी वैज्ञानिकों के लिए गहरी पहेली बने हुए हैं. ये जेट्स, जो लगभग प्रकाश की गति से अंतरिक्ष में फैल जाते हैं, लाखों प्रकाश-वर्ष तक फैले हो सकते हैं. इन जेट्स को बनाने और तेज गति देने वाले भौतिकीय सिद्धांत अभी तक पूरी तरह से समझे नहीं गए हैं. लेकिन, दुनिया पर मौजूद  सबसे बड़े टेलीस्कोप - इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (EHT) के जरिए वैज्ञानिक इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं.

NGC 1052 का ब्लैक होल

1/5
NGC 1052 का ब्लैक होल

स्वीडन की चाल्मर्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ऐनी-कैथरिन बाच्को और उनकी टीम ब्लैक होल जेट्स का रहस्य जानने में जुटी है. वे इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (EHT) का इस्तेमाल कर रहे हैं. 2017 में, EHT टीम ने NGC 1052 नामक गैलेक्सी के केंद्र पर नजर डाली.

यह गैलेक्सी पृथ्वी से लगभग 60 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है. इसके सुपरमैसिव ब्लैक होल का द्रव्यमान हमारे सूर्य के द्रव्यमान से 150 मिलियन गुना अधिक है. यह ब्लैक होल अपने दोनों ओर (पूर्व और पश्चिम) बायपोलर जेट्स छोड़ता है. (Photo : EHT)

EHT से हमें क्या पता चला?

2/5
EHT से हमें क्या पता चला?

बाच्को के अनुसार, 'हमें यह भी यकीन नहीं था कि हमें कोई डेटा मिलेगा, लेकिन हमारी रणनीति सफल रही.' टीम ने पाया कि इस ब्लैक होल क्षेत्र से एक मिलीमीटर वेवलेंथ पर तीव्र रेडियो तरंगें उत्सर्जित हो रही हैं. यह वेवलेंथ EHT द्वारा हाई-रेजोल्यूशन इमेज बनाने के लिए आदर्श है. इसके अलावा, यह इलाका थोड़ी लंबी वेवलेंथ पर और भी अधिक चमकदार दिखाई देता है. (Photo : MIT)

ब्लैक होल के आस-पास का इलाका

3/5
ब्लैक होल के आस-पास का इलाका

NGC 1052 के ब्लैक होल के आसपास की धूलभरी रिंग का आकार उस इलाके के जैसा पाया गया है, जिसे 2019 में EHT ने M87* ब्लैक होल की पहली छवि के रूप में 'ऑरेंज डोनट' के रूप में दर्शाया था. इसका मतलब है कि NGC 1052 का क्षेत्र EHT की पूरी क्षमता के साथ आसानी से इमेज किया जा सकता है. (Photo : Hubble)

ब्लैक होल के चुंबकीय क्षेत्र और जेट्स का रहस्य

4/5
ब्लैक होल के चुंबकीय क्षेत्र और जेट्स का रहस्य

टीम को पिछले ऑब्जर्वेशंस से पता चला कि NGC 1052 के ब्लैक होल के आसपास का चुंबकीय क्षेत्र पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से 40,000 गुना अधिक शक्तिशाली है. स्टडी की को-ऑथर मैथियास कैडलर ने कहा, 'यह चुंबकीय क्षेत्र इतना मजबूत है कि यह ब्लैक होल में सामग्री गिरने से रोक सकता है. यही प्रक्रिया गैलेक्सी के इन तेज जेट्स को लॉन्च करने में मदद कर सकती है.' (Photo : NASA)

अगली पीढ़ी का टेलीस्कोप

5/5
अगली पीढ़ी का टेलीस्कोप

EHT टीम और एस्ट्रोनॉमर्स भविष्य में इस गैलेक्सी और अन्य ब्लैक होल्स पर और गहराई से स्टडी करने की योजना बना रहे हैं. अगली पीढ़ी के इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (EHTs) न केवल ब्लैक होल्स की तस्वीरें खींचने, बल्कि उनके वीडियो बनाने में भी काबिल होंगे. यह एस्ट्रोनॉमी की दुनिया में एक नई क्रांति ला सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़