Bollywood Biggest Flop Actress: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनको अभिनय विरासत में मिला है और वो उसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कुछ अपने माता-पिता की तरह ही स्टार बन गए तो कुछ को लगातार असफलता का सामना करना पड़ रहा है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इतने सालों में इस एक्ट्रेस ने 1 भी हिट नहीं दी, लेकिन अपने 19 साल के करियर में लगातार कई डिजास्टर फिल्में देकर बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप एक्ट्रेस बन गई.
इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो बड़े-बड़े सुपरस्टार के बच्चे हैं या बड़े-बड़े शाही घरानों से आते हैं, लेकिन करियर में वैसे सफलता नहीं हासिल कर पाते, जैसे उनके माता-पिता ने हासिल की. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें भी अभिनय उनकी मां और नानी से विरासत में मिला है, जिनके नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन हिंदी फिल्मों में वो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सकीं.
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत आज से 25 साल पहले 1999 में की थी. हालांकि, उन्होंने अपने करियर में जितनी भी हिंदी फिल्मों में काम किया वो बॉक्स ऑफिस या ओटीटी पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इतना ही नहीं, उनके करियर में ऐसे ऐसा भी समय आया, जब उन्होंने बैक-टू-बैक कई डिजास्टर फिल्में दीं. लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. हम यहां मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की नातिन राइमा सेन की बात कर रहे हैं.
राइमा सेन ने अपनी मां मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन से अभिनय की विरासत पाई. सुचित्रा सेन को बंगाली सिनेमा की महानायिका माना जाता है, जबकि मुनमुन सेन भी अपने समय की मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रहीं. राइमा ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन हिंदी फिल्मों में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. राइमा का जन्म 7 नवंबर, 1979 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में 'गॉडमदर' से की थी. राइमा ने हिंदी, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है.
राइमा अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'फनटूश', 'मिर्च', 'तीन पत्ती' और 'एकलव्य' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है, लेकिन उनकी ज्यादातर हिंदी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप ही रही. 1999 से 2018 के बीच उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन 19 फिल्में लगातार बड़ी डिजास्टर साबित हुईं. बॉलीवुड में 1 भी हिट फिल्म न दे पाने वाली राइमा इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी असफलता और नानी से तुलना के बारे में बात की.
राइमा कहती हैं कि फिल्मों में उनका रास्ता कभी भी आसान नहीं था. उन्होंने बताया, 'मेरी नानी के दौर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में बनती थीं. जैसे 'आंधी', 'देवदास' और 'बंबई का बाबू', जिसमें उन्होंने शानदार किरदार निभाए थे. बंगाली फिल्मों में हमेशा मुझे अच्छे रोल मिले, इस कारण कंटेंट की कमी महसूस नहीं हुई'. वे आगे कहती हैं, 'बॉलीवुड में मुझे अच्छे रोल नहीं मिले, लेकिन अब हिंदी फिल्में बदल रही हैं. महिलाएं और सपोर्टिंग एक्टर्स को भी अब अच्छे रोल मिल रहे हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हीरो की बजाय बहुत कुछ नया हो रहा है'.
राइमा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी नानी और एक्ट्रेस सुचित्रा सेन पर एक बायोपिक बन रही है और इसमें राइमा अहम रोल निभा सकती हैं. राइमा कहती हैं कि सुचित्रा सेन बंगाली सिनेमा की आइकॉन थीं और वो नहीं चाहतीं कि उनकी जिंदगी को ज्यादा सनसनीखेज बनाया जाए. बता दें, राइमा सेन त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, क्योंकि उनके पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं. राइमा की बहन रिया सेन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़