China Village : चीन अपनी अजीब चीजों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. फिर चाहे वो अजीब बिल्डिंग हों, फूड हो, नियम-कानून हों या तानाशाही हो. चीन के कुछ गांव भी इस सूची में शामिल हैं. चीन के ये गांव बेहद अनूठे हैं. इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.
China weird places: चीन के इन गांवों की खूबसूरती देखने लायक है. यकीन मानिए इन गांवों की खूबसूरती देखकर लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं.
जिआंगसू प्रांत का हुआक्सी गांव चीन का सबसे अमीर गांव कहलाता है. इस गांव में करीब 2,000 घर बिल्कुल एक आकार और ही रंग के बने हुए हैं. साथ ही एक जैसे गैप पर कतारों में बने हैं. ये बंगलानुमा घर देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं.
इस गांव की खूबसूरती और अमीरी के चर्चे चीन ही नहीं पूरी दुनिया में हैं. यहां के लोग इतने अमीर हैं कि हेलिकॉप्टर से चलते हैं, कंपनी में शेयरहोल्डर हैं और सालाना औसतन 80 लाख रुपये कमाते हैं.
चीन के कुनुंग शहर का लेक्सियागु गांव इंद्रधनुष की तरह रंग-बिरंगा है. यहां नवंबर के महीने में फसल और पौधे उगने पर किसी इंद्रधनुष की तरह दिखते हैं. यह इलाका प्राकृतिक रूप से कई रंगों से भर जाता है.
चीन के शेंगशान आईलैंड के हाउतोवान में बसा गांव ग्रीन विलेज के नाम से मशहूर है. इस गांव के सारे घर हरियाली से ढंके हुए हैं. यहां तक कि घरों की दीवारें भी हरियाली से ढंकी हुई हैं.
माना जाता है कि पहले के समय में यहां पर मछुआरे रहते थे. बाद में यह पूरा का पूरा गांव खाली हो गया. इसके बाद इस गांव के सभी घर आश्चर्यजनक रूप से पूरी तरह से काई से ढंक गए और पूरा गांव हरा दिखने लगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़