Advertisement
trendingPhotos2582221
photoDetails1hindi

सर्दियों में छोटी सी गलती से फ्रिज में होगा जोरदार धमाका, भूलकर भी मत करना ये काम

Fridge Blast: आमतौर पर फ्रिज का इस्तेमाल घर में खाने-पीने की चीजों को स्टोर करने के लिए किया जा जाता है. इससे खाने-पीने के आइटम्स फ्रेश रहते हैं, जिससे बाद में लोग उन्हें गर्म करके खा सकते हैं. फ्रिज काफी फायदेमंद होता है लेकिन, अगर इस ठीक तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो खराब हो सकता है. यहां कि इसमें जोरदार धमाका भी हो सकता है. इसलिए फ्रिज को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

 

जरूरत से ज्यादा सामान

1/5
जरूरत से ज्यादा सामान

फ्रिज में खाने-पीने की चीजें रखने की एक लिमिट होती है. फ्रिज में अलग-अलग आइटम्स रखने के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट्स होते हैं. जरूरत से ज्यादा सामान रखने पर फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड़ पड़ता है, जिससे वह खराब हो सकता है. 

 

वोल्टेज में उतार-चढ़ाव

2/5
वोल्टेज में उतार-चढ़ाव

फ्रिज को चलने के लिए बिजली की जरूरत होती है. अगर आपके एरिया में वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या है तो इसका प्रभाव फ्रिज पर पड़ सकता है और वह खराब हो सकता है. इससे बचने के लिए आप एक वोल्टेज स्टेबलाइज यूज कर सकते हैं. 

 

दीवार से दूर रखें

3/5
दीवार से दूर रखें

फ्रिज को कभी भी दीवार से सटाकर न रखें. फ्रिज और दीवार के बीच थोड़ी दूरी रखें. इससे फ्रिज की निकलने वाली ठंडक आसानी से बाहर निकल सकेगी और कंप्रेसर ओवरलोड नहीं होगा. साथ ही आप फ्रिज के पीछे आसानी से सफाई भी कर पाएंगे. 

 

हीटर के पास न रखें

4/5
हीटर के पास न रखें

कभी भी फ्रिज को उस कमरे में न रखें, जहां आप हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हीटर ने निकलने वाली गर्मी फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकती है. साथ ही फ्रिज को ऐसी जगह पर भी न रखें, जहां से वह सीधे धूप के संपर्क में आता हो. 

 

रेगुलर सफाई करें

5/5
रेगुलर सफाई करें

कई बार लोग फ्रिज को लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन उसकी समय पर सफाई नहीं करते. ऐसा न करें. फ्रिज को रेगुलर साफ करते रहें. फ्रिज के साफ-सुथरे होने से कंप्रेसर पर लोड नहीं पड़ता और वह जल्दी खराब नहीं होता. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़