Govardhan Puja 2024: आज गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महापर्व मनाया जा रहा है. देश भर के कृष्ण मंदिरों में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की धूम देखी जा सकती है. धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ ज्योतिषीय दृष्टि से भी गोवर्धन पूजा का दिन विशेष है. आज बन रहे शुभ संयोग 4 राशि वालों को भगवान कृष्ण की विशेष कृपा दिलाएंगे.
Govardhan Puja Lucky Zodiac Signs : 5 दिन के दीपावली महापर्व का चौथा दिन गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का होता है. इसलिए इसे गोवर्धन पूजा पर्व कहते हैं. साथ ही एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा करने वाले भगवान कृष्ण को 56 भोग लगाकर अन्नकूट पर्व मनाते हैं. इस साल गोवर्धन पूजा के दिन त्रिपुष्कर योग और शश योग का निर्माण हो रहा है, जो कि 4 राशि वालों के लिए बेशुमार धन, समृद्धि और शोहरत देने वाला है.
गोवर्धन पूजा पर्व मेष वालों को धन लाभ कराने वाला है. आपको भाग्य का साथ मिलने से कामों में सफलता मिलेगी. अधूरे लक्ष्य पूरे होंगे. तनाव से राहत मिलेगी.
वृषभ वालों के लिए भी गोवर्धन पूजा का दिन बहुत ही खास रहने वाला है. आपको करियर में ऐसा सुनहरा मौका मिलेगा, जो आपका जीवन बदल देगा. कोई बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है.
सिंह वालों के लिए भी गोवर्धन पूजा के दिन बन रहे शुभ योग पुरानी समस्याओं से राहत देने वाले हैं. समाज में मान सम्मान मिलेगा. करियर में नई शुरुआत होगा.
कुंभ राशि के जातकों के लिए कहा जा सकता है कि उनके जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत गोवर्धन पूजा से हो रही है. आप पर भगवान कृष्ण की असीम कृपा बनी रहेगी. इससे जीवन में सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत का वरदान मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़