Holi 2025 Upay: फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है. परंपरा के अनुसार, होली के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि इस साल होलिका दहन की शाम किस उपाय को करना शुभ रहेगा.
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल होली 14 मार्च (शुक्रवार) को पड़ रही है. हालांकि, होलिका दहन एक दिन पहले यानी 13 मार्च को की जाएगी और इसी दिन छोटी होली भी मनाई जाएगी.
ऐसे में अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं तो होली की रात एक उपाय आपकी किस्मत पलट सकता है. आइए जानते हैं कि होली की रात किये जाने वाले चमत्कारिक उपाय के बारे में.
कहा जाता है कि होलिका दहन पर यह उपाय करने से घर में धन-समृद्धि भी बढ़ जाती है. साथ ही पैसों से जुड़े हर काम आसानी से पूरे हो जाते हैं. इतना ही नहीं, घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है.
मान्यतानुसार, होलिका दहन की शाम अपने घर में शुद्ध घी का एक अखंड दीपक जलाएं. आपके घर में यह अखंड ज्योति (दीप) रातभर जलता रहना चाहिए. मान्यता है कि होलिका दहन की शाम यह यह दीपक जलाने से इंसान की आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दिन शाम के वक्त अखंड ज्योति घर की उत्तर दिशा में जलाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में धन के देवता कुबेर का वास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़