Advertisement
trendingPhotos2571424
photoDetails1hindi

कैसे हुई Google की शुरुआत? जानें सबसे पॉपुलर सर्च इंजन के बनने की दिलचस्प कहानी

How Google Start: गूगल आज इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है. यह दुनिया भर में सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है, जिसका इस्तेमाल रोजाना करोड़ों लोग करते हैं. किसी भी चीज के बारे में जानना हो या कोई गाना डाउलोड करना हो या कोई और काम करना हो, सभी के लिए गूगल का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई? कैसे यह दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन बन गया. आइए आपको इसके बनने की दिलचस्प कहानी बताते हैं. 

 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शुरुआत

1/5
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शुरुआत

Google की कहानी साल 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शुरू होती है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में काम करने वाले लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन एक ऐसा सर्च इंजन पर काम कर रहे थे जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को ज्यादा प्रभावी ढंग से खोजने में मदद कर सके. 

 

पहले क्या नाम था?

2/5
पहले क्या नाम था?

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन जब अपने सर्च इंजन को बनाने का प्लान कर रहे थे तब उन्होंने इस सर्च इंजन को BackRub नाम दिया था. लेकिन, बाद में इस नाम पर सहमति नहीं बन आई, जिसके बाद इसका नाम बदला गया. 

 

Google नाम का जन्म

3/5
Google नाम का जन्म

1998 में जब कंपनी को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया, तो उन्होंने इसका नाम बदलकर Google कर दिया. पहले इसका नाम 'googol' रखा जाना तय हुआ था, जो एक बहुत बड़ी संख्या को दर्शाता था. इसका मतलब था कि वे यूजर की रिस्वेस्ट पर दुनिया भर की सारी जानकारी को एक ही जगह पर लाना चाहते थे.

 

दुनिया भर में फेमस

4/5
दुनिया भर में फेमस

धीरे-धीरे कंपनी ने ग्रो किया और अपनी सुविधाओं को लगातार बेहतर किया. अपने आसान यूजर इंटरफेस और बेहतर सर्च रिजल्ट्स के कारण गूगल दुनिया भर में फेमस हो गया. यूजर्स इसका इस्तेमाल करने लगे. 

 

टेक जाइंट कंपनी

5/5
टेक जाइंट कंपनी

आज गूगल दुनिया की जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी बन गई है और इसके सीईओ सुंदर पिचाई हैं. यूजर्स के लिए गूगल अपनी कई सर्विसिस भी प्रदान करती है. जैसे जीमेल, गूगल मैप्स आदि. इसके अलावा गूगल ने यूट्यूब को भी खरीदा है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़