How To Make Khad At Home: सब्जी के छिलकों से फर्टिलाइजर तैयार करना एक सरल, किफायती तरीका है. यदि आप गार्डनिंग करते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. यहां हम आपको किचन में वेस्टेज से खाद तैयार करने का आसान तरीका बता रहे हैं-
फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले हफ्तों तक एक जगह पर सब्जियों के छिलके को स्टोर करें. ध्यान रखें कि छिलकों में कोई केमिकल या सिंथेटिक वाले समान न हो. आप इन्हें एक बर्तन में एकत्र कर सकते हैं और इसे एक जगह पर इकट्ठा करने के लिए रख सकते हैं.
जब आप छिलकों को जमा कर लें, तब इन्हें खुले धूप में सुखने के लिए छोड़ दें. सूखने से ये जल्दी सड़ते नहीं हैं और इनके पोषक तत्व बने रहते हैं. लेकिन इससे पहले छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें, ताकि वे आसानी से सड़कर खाद में बदल सकें.
अब छिलकों को एक ढेर में इकट्ठा करें और समय-समय पर पलटते रहें ताकि हवा ठीक से आ सके. यह प्रक्रिया लगभग 4 से 6 हफ्तों तक चल सकती है, और इस दौरान छिलके पूरी तरह से सड़कर जैविक खाद में बदल जाएंगे.
कम्पोस्टिंग के बाद जब छिलके पूरी तरह से सड़कर खाद में बदल जाएं, तो यह जैविक खाद अब इस्तेमाल के लिए तैयार है. इस खाद को आप गार्डन की मिट्टी में मिला सकते हैं.
यह खाद मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करती है और खेतों या बगीचे के पौधों को आवश्यक नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश जैसे तत्व प्रदान करती है. इस खाद का इस्तेमाल फसल उत्पादन में वृद्धि करने के साथ-साथ मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़