वर्तमान में आधार कार्ड भारत के लोगों के लिए प्रमुख दस्तावेज बन चुका है. 12-अंकों की यूनिक आधार नंबर का इस्तेमाल सरकारी सेवाओं, बैंकिंग सुविधाओं, और टेलीकॉम कनेक्शनों में किया जाता है. इस दस्तावेज़ के कारण कई सरकारी काम सरल हो गई है. लेकिन अगर इसके इस्तेमाल में सावधानी नहीं बरती गई तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.
पिछले कुछ मामलों में यह सामने आया है कि स्कैमर आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की है. आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने यूजर्स को आधार के इस्तेमाल को ट्रैक करने की अनुमति देता है.
इसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपका आधार कहां और कैसे इस्तेमाल हो रहा है. इससे आप अपने आधार का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं और समय रहते कार्रवाई कर सकते हैं. क्योंकि अगर आपका भी आधार कार्ड कोई और इस्तेमाल कर रहा है तो आगे चलकर आपको कानूनी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है.
अब सवाल यह है कि आप यह कैसे पता लगाएंगे कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है. दरअसल, आप सीधे यह नहीं चेक कर सकते हैं कि दुरुपयोग क्या हो रहा है. आप यह देख सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है. जैसे- ट्रैवल, बैंकिग या किसी अन्य कामों में.
ऐसे करें चेक- सबसे पहले आपको myAadhaar पोर्टल पर जाना है. यहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा देना है. इसके बाद आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे डालने के बाद लॉगिन कर लेंगे.
इसके बाद आपको एक 'Authentication History' का ऑप्शन आएगा. इसे क्लिक करने के बाद आप खास समय अवधि में यह देख सकते हैं कि आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है. इस तरह आप यह पता लगा सकते हैं कि कहां आधार कार्ड का इस्तेमाल आपने किया है और कहां किसी और ने. अगर आपको कुछ भी संदिग्ध लगता है तो आप तुरंत UIDAI से इसकी शिकायत करें.
शिकायत के लिए आप UIDAI की टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा help@uidai.gov.in को मेल लिखकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा UIDAI आधार दुरुपयोग को रोकने के लिए आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़