Nail Removing Desi Tricks: महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए मेकअप में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. बालों से लेकर हाथ-पैर के नेल्स तक की खास केयर करती हैं. कपड़ों के साथ मैचिंग की नेल पॉलिश लगाना आजकल ट्रेंड में है. लेकिन हर रोज नेल पॉलिश कलर बदलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जब आपके घर में नेल रिमूवर न हो, तब आप किस तरह घरेलू नुस्खों से अपना नेल पेंट छुड़ा सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं पड़ेगी.
नेल पॉलिश छुड़ाने का ये भी एक असरदार तरीका है. आप एक बर्तन में पानी को गर्म कर लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. फिर पानी में हाथ डालकर आप नेल पॉलिश को छुड़ा सकती हैं. इसकी मदद से आपके नाखून एक दम साफ हो जाएंगे.
जब कहीं आपको अचानक से रेडी होकर जाना हो और घर में नेल रिमूवर मौजूद न हो तो आप अपने कपड़ो के मैचिंग की नेल पॉलिश लगाने के लिए पुरानी नेल पेंट गर्म पानी की मदद से भी छुड़ा सकती हैं. इसके लिए थोड़ा सा पानी गर्म कर लें. अब नाखूनों को करीब 25 से 30 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें. इस तरह से धीरे-धीरे नेल पेंट छूट जाएगी.
अगर आपके घर में नेल पॉलिश छुड़ाने वाला नेल रिमूवर नहीं है तो आप बेकिंग सोडा की ट्रिक भी अपना सकती हैं. आप बेकिंग सोडा में टूथपेस्ट मिलाकर नाखूनों पर लगाएं. इससे कुछ ही देर में आपके नाखून साफ हो जाएंगे.
टूथपेस्ट हमारे दांतों को चमकाने का काम करता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि नेल पॉलिश का कलर छुड़ाने के लिए ये एक निंजा टेक्नीक है. टूथपेस्ट की मदद से आप अपने नाखूनों को भी चमका सकती हैं. नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए आप नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाएं और ब्रश से हल्के-हल्के रगड़े. इससे नेल पॉलिश छूट जाएगी.
नेल पॉलिश को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल एक देसी जुगाड़ है. आप कटोरी में थोड़ा सा सिरका लें और नाखूनों पर लगे नेल पॉलिश पर धीरे-धीरे लगाएं. सिरके में थोड़ा नींबू का रस भी मिला लें. इससे आपकी नेल पॉलिश आसानी से हट जाएगी. फिर 10 मिनट बाद गर्म पानी से हाथ धो लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़