Chhoti Elaichi Chabane Ke Fayde: छोटी इलायची एक बेहद खुशबूदार और टेस्टी गरम मसाला है, इसका यूनिक फ्लेवर खाने के टेस्ट को कई गुणा बढ़ा देता है. इसमें पोटेशियम (Potassium), कैल्शियम (Calcium), और मैग्नीशियम (Magnesium) जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, साथ ही ये एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते जो कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आप रोजाना छोटी इलायची खाएंगे तो सेहत को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं.
इलायची एक ड्यूरेटिक के तौर पर काम करती है. ये यूरिन के फ्लो को बढ़ाती है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है. इससे किडनी की कार्यक्षमता बढ़ती है जिससे आप कई बीमारियों से बच जाते हैं.
छोटी इलायची को आमतौर पर नेचुरल माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसे चबाने से आपकी सांसों को नेचुरल तरीके से तरोताजा करने, सांसों की बदबू को खत्म करने और ओरल हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है.
शायद आप इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन इलायची हमारे पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे चबाने से एंजाइम्स के सीक्रिशन में मदद करता है, जिससे ब्लोटिंग, गैस और स्टोमेक क्रैम्पस जैसी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
इलायची (Cardamom) के नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) के स्तर पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है, जिससे दिल की बीमारियों (Heart Disease) का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
जो लोग रोजाना इलायची चबाएंगे उनके मेंटल हेल्थ (Mental Health) में जबरदस्त सुधार देखने को मिलता है. दरअसल ये दिमाग को शांत करने में मदद करता है और मूड को बेहतर करता है. इससे एंग्जायटी भी दूर हो जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़