Atari Railway Station: वैसे तो सिर्फ हवाई यात्रा के लिए ही वीजा-पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. वो भी तब जब हम एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर रहे हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के एक रेलवे स्टेशन में ट्रेन की यात्रा के लिए भी वीजा-पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ती थी?
भारत का यह रेलवे पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में स्थित है. यहां फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अटारी रेलवे स्टेशन में एक समय पर यात्रा करने के लिए पाकिस्तानी वीजा की जरूरत पड़ती थी.
यहां भारत-पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस से ट्रेन चलती थी. यह भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी है. इस स्टेशन पर बिना वीजा-पासपोर्ट के एंट्री प्रतिबंधित थी. इसके बिना यात्रा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाती थी.
समझौता एक्सप्रेस भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत आती थी. यह ट्रेन भारत-पाकिस्तान की यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए थी, हालांकि अब अटारी रेलवे स्टेशन से जाने वाली इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि साल 2019 में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 रद्द करने के बाद समझौता एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया था. इस कारण से अब कोई भी अटारी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान की यात्रा बिल्कुल नहीं कर सकता है.
समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में 2 बार यानी सोमवार और गुरुवार को चलती थी. यह भारत में दिल्ली से अटारी और पाकिस्तान में लाहौर के मध्य चलती थी. यह ट्रेन अमृतसर-लाहौर के बीच तकरीबन 50.2कस की दूरी तय करती थी.
अटारी रेलवे स्टेशन को अब बंद कर दिया गया है. अगर आप इस रेलवे स्टेशन पर जबरदस्ती एंट्री लेते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता है. ऐसा करने पर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़