2024 Flop Film Hit On OTT: 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और कुछ ऐसी भी थी जो काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. हालांकि, उनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉर रहीं, लेकिन ओटीटी पर खूब धमाल मचा रही हैं. आज हम आपको पिछले साल रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप तो ओटीटी पर हिट हो रही है.
2024 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ बड़े पर्दे पर भी हिट रहीं और ओटीटी पर भी, लेकिन कुछ ऐसी भी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रहीं, लेकिन ओटीटी पर उनको काफी पसंद किया जा रहा है. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो नहीं की थी, लेकिन तारीफ खूब बटोरी थी. क्या आपने देखी है ये फिल्म?
रिलीज होने से पहले ये फिल्म काफी सुर्खियों में थी. इस फिल्म का ऐलान 27 फरवरी, 2024 को किया गया था. साथ ही इसका टीजर जारी किया गया था. हालांकि, रिलीज से पहले ये फिल्म विवादों में घिर गई थी, लेकिन बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार नजर आए थे. जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां 'द साबरमती रिपोर्ट' की बात कर रहे हैं.
ये एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाने की घटना और उसके बाद हुए दंगों पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा तीनों ही पत्रकार के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो इन घटनाओं को अपने कैमरे में कैद करते हैं और सच्चाई दुनिया के सामने लाने की कोशिश करते हैं. फिल्म में अमृता (राशि खन्ना) एक नई रिपोर्टर है जिसे गोधरा कांड की सच्चाई की तह तक जाने का काम सौंपा गया है.
फिल्म में अमृता को समर कुमार (विक्रांत मैसी) की पुरानी फुटेज मिलती है, जिसे चैनल ने दबा दिया था. अमृता इस फुटेज के जरिए गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती है. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के जितनी कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन इसको देश के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेताओं की खूब सराहना मिली थी और उन्होंने इस फिल्म को देखा भी था. विकिपीडिया के मुताबिक, इसका बजट ₹50 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹31.33 करोड़ की कमाई की थी.
भले ही बॉक्स ऑफिस ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद ना आई हो, लेकिन ओटीटी पर रिलीज के बाद इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है, जो 10 में से 6.5 है. अगर आप भी इस तरह की राजनीतिक ड्रामा फिल्में देखना पसंद करते हैं या इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. ये फिल्म हाल ही में जी5 तीन भाषाओं में रिलीज की गई है. जहां इसको पसंद किया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़