Advertisement
trendingPhotos2616196
photoDetails1hindi

बॉस से नहीं खानी पड़ेगी डांट, भूलने की गुंजाइश खत्म! Gmail पर ऐसे शेड्यूल करें मेल

जीमेल पर मेल को आसानी से शेड्यूल किया जा सकता है. आप मेल को शेड्यूल कर कल का काम आज की कर सकते हैं. 

जीमेल

1/5
जीमेल

Gmail का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं.  Gmail पर कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. फिर चाहे वह जीमेल का सिग्नेचर टूल हो या Undo टाइम बढ़ाने वाला फीचर हो.

जीमेल टिप्स

2/5
जीमेल टिप्स

कई बार ऐसा भी होता है कि किसी की मेल भेजना तो जरूरी रहता है लेकिन किन्हीं वजहों के कारण दिमाग से बात निकल ही जाती है. ऐसे में आप Gmail पर मेल को शेड्यूल कर सकते हैं.

टेक टिप्स

3/5
टेक टिप्स

Gmail पर मेल को शेड्यूल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.सबसे पहले Gmail App को ओपन करें.

जीमेल पर मेल शेड्यूल कैसे करें

4/5
जीमेल पर मेल शेड्यूल कैसे करें

यहां आपको बांयी ओर टच करने के बाद नीचे की ओर Scheduled (शेड्यूल) का ऑप्शन दिखाई देगा. स्मार्टफोन से इस पर टच करने के बाद नीचे की ओर Compose का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां सबसे Email Id लिखकर मेल को कंपोज कीजिए.

जीमेल फीचर्स

5/5
जीमेल फीचर्स

ऊपर की ओर आपको 3 डॉट दिखाई देंगे. यहां आपको नीचे की ओर Schedule Send का ऑप्शन दिखाई देगा.इस पर टच करने के बाद आप Pick date & time पर अपने मुताबिक डेट और टाइम का चयन कर सकते हैं. डेट एंड टाइम का चयन कर के Save कर दें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़