Advertisement
trendingPhotos2616116
photoDetails1hindi

पाकिस्तान की 1 नंबर है ये हीरोइन, रूप में भी एकदम चकाचक, शक्ल बिल्कुल प्रीति जिंटा की फोटोकॉपी

Preity Zinta Lookalike Found In Pakistan: 90s की डिंपल गर्ल जिसे कौन नहीं जानता. जिसने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. हम किसी और की नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की कर रहे हैं. 

90s की डिंपल गर्ल

1/7
90s की डिंपल गर्ल

Preity Zinta Look Alike Found In Pakistan: बॉलीवुड की 90s की डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिन जीता है. प्रीति ने 1998 में डेब्यू किया था और आज भी फैंस की पसंदीदा बनी हुई है. हर कोई एक्ट्रेस की स्माइल पर मरता हैं. लेकिन प्रीति जिंटा अकेली नहीं है जिनके डिंपल पर फैंस मरते हैं, बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के डिंपल पर भी फैंस मरते हैं. 

लुक के लिए काफी फेमस

2/7
लुक के लिए काफी फेमस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपने लुक के लिए काफी ज्यादा फेमस है. फैंस उनके लुक को काफी पसंद करते हैं. हानिया को मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, वो बिना मेकअप के ही बहुत प्यारी लगती हैं. 

 

इंडिया में भी उनके दीवाने

3/7
इंडिया में भी उनके दीवाने

एक्ट्रेस हानिया की फैन फॉलोइंग न केवल पाकिस्तान बल्कि इंडिया में उनके दीवाने हैं. हानिया पाकिस्तानी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. एक्ट्रेस ने 2017 में टीवी सीरियल तितली से डेब्यू किया था. इसके बाद कई शो में वो नजर आई हैं.    

 

प्रीति जिंटा की फोटोकॉपी हानिया

4/7
प्रीति जिंटा की फोटोकॉपी हानिया

हानिया के फैंस को उनके अपकमिंग सीरियल का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. दरअसल, हानिया आमिर बिल्कुल प्रीति जिंटा की फोटो कॉपी लगती है. हानिया और प्रीटि जिंटा दोनों के ही डिंपल हैं साथ ही उनके मेकअप की पसंद भी एक हैं.  

फीचर्स होते काफी मैच

5/7
फीचर्स होते काफी मैच

इन दोनों एक्ट्रेस के फीचर्स काफी मैच होते हैं. हानिया फिलहाल 27 साल की हैं, जो पाकिस्तानी टीवी शो और फिल्मों में काम करती हैं. हानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

पाकिस्तान की फेवरेट एक्ट्रेस

6/7
पाकिस्तान की फेवरेट एक्ट्रेस

हानिया पाकिस्तान की फेवरेट एक्ट्रेस में से एक हैं. हर कोई उनकी एक्टिंग और उनके लुक का दिवाना हैं. हानिया को पाकिस्तान के साथ-साथ इंडियन फैंस भी काफी पसंद करते हैं. 

 

सोशल मीडिया पर 17 मिलियन फैंस

7/7
सोशल मीडिया पर 17 मिलियन फैंस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर हानिया अक्सर बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आती है. हर लुक में एक्ट्रेस कहर ढाती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़