Advertisement
trendingPhotos2615832
photoDetails1hindi

हजारों रुपये किलो मिलने वाले मखाने से बनाएं 5 टेस्टी रेसेपीज, इसकी खुशबू से ही आ जाएगा स्वाद

Tasty Makhana Recipes: मखाना एक ऐसा सुपरफूड है जो भारत के पूर्वी राज्य बिहार में सबसे ज्यादा उगाया जाता है, पिछले कुछ दशकों में इसने दुनियाभर पॉपुलैरिटी हासिल की है, भारत में इसकी कीमत प्रति किलो 1 हजार रूपये से पार कर जाती है, फिर भी लोग इसके दीवाने हैं और इसे जमकर खाना पसंद करते हैं. मखाने के खाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप इसे तेल में भूनकर या एयर फ्राई करके खा लें, लेकिन कई और रेस्पीज हैं जो आपका दिल जीत लेंगी.

मखाने से तैयार टेस्टी रेस्पीज

1/6
मखाने से तैयार टेस्टी रेस्पीज

मखाने को न्यूट्रिएंट का पॉवरहाउस कहा जाता है, क्योंकि इसमें विटामिंस और मिनरल्स की कोई कमी नहीं होती. हालांकि आप इसे सिर्फ फ्राई करके न खाएं. कई ऐसी टेस्टी रेस्पीज तैयार की जा सकती है, जिसे अगर आप खाएंगे तो मुंह से 'वाह' निकलेगा. 

मखाना खीर

2/6
मखाना खीर

मीठा पसंद करने वालों के लिए, जो अपनी डाइट में मिठास का एक अनोखा ट्विस्ट जोड़ना पसंद करते हैं, उनके लिए मखाना खीर एकदम सही है. ये स्वीट डिश भुने हुए मखाने, चीनी और दूध के कॉम्बिनेशन से तैयार की जाती है और इसमें गुलाब की पंखुड़ियों और इलायची सहित मसालों का मिश्रण डाला जाता है. इस शानदार रेसेपी को तुरंत अपने लिस्ट में शामिल करें.

मखाना रायता

3/6
मखाना रायता

नॉर्मल रायता तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन पुलाव या बिरयानी के साथ इस बात मखाना रायते को एज करें. जो पार्टी में नई जान डाल देगा. इस डिश को मखाने, मसाले और धनिया की पत्तियों को मिलाकर तैयार किया जाता है, तो बेहद स्वादिष्ट होता है.

मटर मखाना करी

4/6
मटर मखाना करी

ये एक पंजाबी डिश है जो विंटर्स को बेहत खास बना सकती है. आमतौर पर हरी मटर, मखाने, खोया, टमाटर और मसालों के साथ तैयार किया जाता है. ये पेट भरने वाला और पौष्टिक भोजन विकल्प दोपहर के भोजन या रात के खाने के लिए काफी पसंद किया जाता है. मखाना करी न सिर्फ तैयार करने में आसान है बल्कि इसका स्वाद भी बहुत अच्छा होता है. ये रेसेपी तंदूरी नान, गार्लिक नान या रोटी के साथ सबसे अच्छी लगती है.

मखाना चाट

5/6
मखाना चाट

मखाना चाट एक टेस्टी स्ट्रीट फूड है जो पारंपरिक रूप से भुने हुए मखाने से तैयार किया जाता है और इसे एक बेहतरीन टी-टाइम स्नैक भी माना जाता है. भुने हुए मखाने का ऐसे ही लुत्फ उठाने के अलावा, अब आप एक मसालेदार और कुरकुरी चाट आजमा सकते हैं जो पाउडर मसालों, फूल मखाना, कटे हुए प्याज, टमाटर और धनिया की पत्तियों के मिश्रण से एक सेतमंद और पौष्टिक चाट के लिए तैयार की जाती है.

मखाना आलू टिक्की

6/6
मखाना आलू टिक्की

मखाना आलू टिक्की टेस्टी और हेल्दी होती है, इसे आप कम तेल में आसानी से तैयार कर सकते है. इसे आप मसले हुए आलू और भुने हुए मखाने को मिलाकर प्रिपेयर करें. शाम के वक्त इसे खाएंगे तो स्वाद आ जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़