Sanjay Dutt Biggest Blockbuster Film: संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म 'रॉकी' से की थी, जो उनकी सबसे पहली हिट फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अपने लगभग 44 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ढेरों हिट और ब्लॉकबस्टर शामिल है. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 26 साल पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. आज भी ये फिल्म काफी लोगों की फेवरेट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.
संजय दत्त ने अपने 44 साल के लंबे करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. आज हम उनकी एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 26 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. ये फिल्म आज भी लोगों के जहन में कहीं न कहीं बसी हुई है. खबरें हैं कि अब इस फिल्म के सीक्वल बनने की तैयारी हो रही है, क्या वो भी ऐसा कमाल दिखा पाएगी?
ये फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा कर बैठ गई थी. फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के किरदारों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला. संजू बाबा ने अपने करियर में फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म के किरदार को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म का निर्देशन एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने किया था. ये उस साल बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी.
जी हां, अब तो आप लोग समझ ही गई होंगे कि हम यहां संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव: द रियलिटी' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ नम्रता शिरोडकर, मोहनीश बहल, शिवाजी साटम, रीमा लागू, परेश रावल और संजय नार्वेकर जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का ओरिजनल गैंग्स्टर ड्रामा माना जाता है. फिल्म में संजू बाबा ने रघु का रोल प्ले किया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल बाद अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है.
बताया जा रहा है कि फिल्म ओरिजनल कहानी का सीक्वल नहीं, बल्कि एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश मांजरेकर के पास ऐसा आइडिया है, जो 'वास्तव' के सीक्वल के लिए बिल्कुल सही बैठता है. सूत्रों के मुताबिक, ये आइडिया संजय दत्त के साथ शेयर किया गया है और वे अपने किरदार रघु को फिर से बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक्साइटेड हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2025 के आखिर तक शुरू हो सकती है. महेश इस पर काम कर रहे हैं.
26 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में 8 करोड़ के बजट में 34 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली हुई है, जो 10 में से 8 है. ऐसे में अब फैंस इस खबर को लेकर काफी खुश हैं कि इस फिल्म का सीक्वल या इसकी फ्रेंचाइजी फिल्म बनने जा रही है और उससे से भी ज्यादा इस बात को लेकर खुश हैं कि एक बार फिर बड़े पर्दे पर संजू बाबा रघु के किरदार में नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़