कम कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट्स देने के लिए Haier अपनी पहचान रखता है. अगर आपने भी नया TV या फ्रिज बनाने का मन बना लिया है तो ब्रांड पर आपको बेहतरीन ऑफर मिल जाएगा.
रिपब्लिक डे ऑफर (Republic Day Offer 2025) Haier की तरफ से दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स सामान महज 1 रुपए की कीमत में ले जा सकते हैं. यानी आप 1 रुपया देकर बाकी पैसों की EMI करवा सकते हैं.
इसके अलावा अगर कोई यूजर ज्यादा EMI भरने से कतराता है तो भी चिंता की कोई बात नहीं हैं. वह कंपनी का 999 रुपए प्रति महीने की EMI के ऑफर का लाभ ले सकता है. जिससे EMI भरने का ज्यादा लोड भी नहीं आएगा.
खास बात तो ये है कि ब्रांड की तरफ से प्रोडक्ट पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिसके बाद आप प्रोडक्ट भी बेहद किफायती दाम पर खरीद सकते हैं. यानी फिल बिल्कुल 'सोने पर सुहागा' जैसी आने वाली है.
गणतंत्र दिवस 2025 के खास मौके को ध्यान में रखते हुए Haier कंपनी ग्राहकों को ऑफर्स दे रही है. ये सभी ऑफर्स ग्राहकों को काफी पसंद आ सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़