Indian Navy Power: भारतीय नौसेना की ताकत में कई गुना इजाफा होने वाला है. फ्रांस के साथ 26 राफेल-एम विमानों की डील फाइनल स्टेज में है. ये नेवी वैरिएंट के राफेल विमान जल्द ही नौसेना के बेड़े में शामिल होने हैं. यही नहीं, भारतीय नौसेना के लिए 3 स्कॉर्पीन सबमरीन की डील भी आखिरी दौर में है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यह सौदा तय कर लिया जाएगा. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को नई दिल्ली में नेवी के फ्यूचर प्लांस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों के भीतर भारतीय नौसेना को कुल 96 जहाज और पनडुब्बियां मिलने जा रही हैं.
नौसेना दिवस से पहले मीडिया से बातचीत में एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने दो एसएसएन (परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों) के लिए मंजूरी दे दी है. ऐसी छह नौकाएं बनाने की योजना है. नौसेना प्रमुख ने कहा कि पहला एसएसएन 2036-37 तक और दूसरा 2038-39 तक तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'राफेल मरीन पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और यह सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति के पास ले जाए जाने से बस एक चरण पीछे है. चूंकि यह दोनों देशों की सरकार के बीच का समझौता है, इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा.'
पिछले साल जुलाई में रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से राफेल-एम जेट विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस महीने नहीं तो अगले महीने इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. दोनों (स्कॉर्पीन पनडुब्बी) और राफेल-एम (परियोजना) पर हस्ताक्षर हो जाने चाहिए.'
नौसेना के कई जहाज और एक पनडुब्बी फिलहाल निर्माणाधीन हैं. नेवी चीफ ने बताया कि अगले साल से लगभग हर महीने भारतीय नौसेना में एक नया जहाज शामिल किया जाएगा. भारतीय नौसेना के लिए बनाए जा रहे जहाज में से दो जहाज रूस में बनाए जा रहे हैं. शेष समुद्री जहाजों का निर्माण भारत में ही हो रहा है. नौसेना प्रमुख 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले नेवी डे की तैयारियों पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. नौसेना दिवस हर साल चार दिसंबर को मनाया जाता है.
एडमिरल त्रिपाठी ने कहा, 'हम पीएलए (चीनी) नौसेना, उनके युद्धपोतों और उनके अनुसंधान जहाजों सहित क्षेत्र से बाहर की ताकतों पर नजर रख रहे हैं और जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और कहां हैं.' नौसेना प्रमुख ने कहा कि हमें पाकिस्तान की नौसेना की अचानक बढ़ रही शक्ति के विषय में जानकारी है. पाकिस्तानी नेवी 50 जहाजों वाली नौसेना बनने की तैयारी में है.
पाकिस्तान के आर्थिक हालात को देखते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अपने लोगों की भलाई के बजाय हथियार चुने हैं. उन्होंने बताया कि समुद्री जहाजों के निर्माण में चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को मिलने वाले समुद्री जहाज चीन में बन रहे हैं या चीन की मदद से बनाए जा रहे हैं. भारत अपने पड़ोस से आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
नेवी चीफ के मुताबिक, भारतीय नौसेना की शक्ति में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले साल, रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए राफेल एम फाइटर जेट विमान की खरीद को भी मंजूरी दी थी. यह सौदा होने पर नौसेना की ताकत में जबरदस्त वृद्धि होगी. फ्रांस से खरीदे जाने वाले नेवी वेरिएंट के राफेल जेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए होगा.
नौसेना प्रमुख ने बताया कि भारत में बनी पहली न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन वर्ष 2036 तक कमीशन हो जाएगी. इस न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन के निर्माण हेतु हाल ही में सरकार से मंजूरी मिली है. भारत की इस न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन के नेवी में कमीशन होने के दो साल के भीतर ही भारतीय नौसेना को उसकी दूसरी सबमरीन भी मिल जाएगी. भारतीय नेवी के लिए ऐसी कुल 6 सबमरीन का निर्माण किया जाएगा. न्यूक्लियर पावर्ड स्ट्राइक सबमरीन किसी भी नौसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. यह सटीक हमला करने के साथ-साथ लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकती है.
नौसेना प्रमुख ने यह भी बताया कि भारत ने 3,500 किलोमीटर तक जाने वाली परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल का परीक्षण बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी से किया है. 4 दिसंबर को होने वाले नेवी डे के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के पुरी में मौजूद रहेंगी. वह नेवी डे की मुख्य अतिथि होंगी. नेवी डे में भारतीय नौसेनिक एयरक्राफ्ट, समुद्री जहाज, हेलीकॉप्टर, सबमरीन व वैसल पुरी के 'ब्लू बीच' पर क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे. (एजेंसी इनपुट्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़