Anant Ambani and Radhika Merchant Villa: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दुबई वाला अल्ट्रा-लग्जरी विला शानदार है. इसमें प्राइवेट बीच, मॉडर्न स्पा के अलावा वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं दी गई हैं. मुकेश अंबानी ने शादी से पहले इसे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका को गिफ्ट किया था. 640 करोड़ रुपये में खरीदा गया यह विला अंबानी की दुनियाभर की चुनिंदा प्रॉपर्टी में से एक है.
समुद्र किनारे बना यह बंगला पॉम (हथेली) शेप्ड आर्टिफिशियल द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में है. इसमें 10 बेडरूम, एक प्राइवेट स्पा, सैलून, बड़ा डाइनिंग एरिया और इनडोर और आउटडोर पूल हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश और नीता अंबानी ने साल 2022 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी. समुद्र के किनारे बना यह विला पाम जुमेराह (दुबई के सबसे खास इलाकों में से एक) में स्थित है.
मिंट में प्रकाशित खबर के अनुसार यह डील दुबई की सबसे महंगी डील में से एक थी. हालांकि, इस डील के कुछ ही हफ्ते बाद मुकेश अंबानी ने कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया की फैमिली से पाम जुमेराह में एक और प्रॉपर्टी 163 मिलियन डॉलर (करीब 1,350 करोड़ रुपये) में खरीदकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
बंगले की खूबसूरती और इसके डिजाइन की बात करें तो इसका कोई तोड़ नहीं है. इसका मॉर्डन डिजाइन इसे शानदार और आरामदायक बनाता है. यह संपत्ति कई विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस है.
बंगले में एक इनडोर और एक आउटडोर स्विमिंग पूल है. ये दोनों पूल आराम करने और मस्ती करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. इसके अलावा बंगले का एक-एक कोना अपने लग्जरी होने की गवाही देता है.
इसके डाइनिंग एरिया बड़े-बड़े प्रोग्राम के हिसाब से तैयार किया गया है. यहां फैमिली के साथ खाना खाने या मेहमानों को इनवाइट करने का अपने आप में अलग ही अनुभव होगा.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम पत्नी विक्टोरिया बेकहम के साथ अंबानी फैमिली के दुबई में नए पड़ोसी बन सकते हैं.
यह बंगला 3,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें 10 बड़े बेडरूम और कई तरह की मॉर्डन सुविधाएं हैं. इसके अंदर 70 मीटर लंबा प्राइवेट बीच है, जो इसके लग्जरी अहसास को और ज्यादा बढ़ा देता है. यही कारण है कि घर में रहने वालों को समुद्र किनारे का मजा लेने के लिये कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
ऐसा कहा जा रहा है कि अंबानी फैमिली के एक पुराने दोस्त परिमल नाथवानी इस विला की देखभाल करेंगे. वे कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं और सांसद (राज्यसभा) भी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़