Why Snakes Not Found In Snowy Places: सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. दुनियाभर में सांपों को खतरनाक और जहरीले जीवों में गिना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बर्फीले इलाकों में सांप क्यों नहीं मिलते? चलिए जानते हैं क्या है इसका पीछे का साइंस...
सांप को देखकर तो तरह-तरह के ख्याल मन में आते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बर्फीले इलाकों में सांप क्यों नहीं मिलते? चलिए जानते हैं क्या है इसका पीछे का साइंस...
गर्मियों और बारिश के मौसम में सांपों के दिखने की घटनाएं आम होती हैं. इस समय सांप ज्यादा सक्रिय रहते हैं और भोजन की तलाश में इधर-उधर घूमते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में ये जीव सुस्त हो जाते हैं और अक्सर अपने बिलों में छिपे रहते हैं.
सांप को कोल्ड-ब्लडेड यानी शीत-रक्त वाले जीवों की श्रेणी में रखा जाता है. इसका मतलब यह है कि उनके शरीर का तापमान बाहरी वातावरण पर निर्भर करता है. ठंडे मौसम में उनका शरीर सुचारू रूप से काम नहीं कर पाता, जिससे उनकी जीवित रहने की संभावना बेहद कम हो जाती है.
बर्फीले क्षेत्रों में तापमान बेहद कम होता है. सांपों के शरीर में खुद को गर्म रखने की क्षमता नहीं होती, इसलिए वे ठंड में जीवित नहीं रह सकते. यही कारण है कि अंटार्कटिका, ग्रीनलैंड, और आइसलैंड जैसे इलाकों में सांप बिल्कुल नहीं मिलते.
सांप अपने शरीर को गर्म रखने के लिए सूर्य की गर्मी पर निर्भर रहते हैं. वे धूप में अपने शरीर को ताप देते हैं, जो उनके मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने में मदद करता है. ठंडे इलाकों में सूर्य की गर्मी पर्याप्त नहीं होती, जिससे उनके लिए जीवित रहना असंभव हो जाता है.
इसका कारण सांप की शारीरिक संरचना और ठंडे वातावरण में जीवित रहने की उनकी अक्षमता है. दुनिया के कुछ देश पूरी तरह से सांप-मुक्त हैं. इनमें आयरलैंड, न्यूजीलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका प्रमुख हैं. इन क्षेत्रों का ठंडा वातावरण सांपों के लिए प्रतिकूल होता है.
सांप ठंड के मौसम में हाइबरनेशन यानी शीतनिद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान वे अपनी ऊर्जा का न्यूनतम उपयोग करते हैं और बेहद कम गतिविधि करते हैं. बर्फीले इलाकों में तापमान इतना कम होता है कि हाइबरनेशन भी उनकी जान बचाने में मदद नहीं करता.
सांपों के लिए गर्म और शुष्क वातावरण जरूरी है. बर्फीले इलाकों में न केवल उनका भोजन ढूंढना मुश्किल होता है, बल्कि शरीर को गर्म रखना भी असंभव होता है. यही कारण है कि सांप इन क्षेत्रों में जीवित नहीं रह सकते.
ट्रेन्डिंग फोटोज़