Lucky Vastu Tips 2025: वास्तु शास्त्र में घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने और आर्थिक संवृद्धि के लिए खास उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश मुख्य द्वार से होता है. इसलिए मुख्य द्वार से जुड़े वास्तु दोष को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि वास्तु के कुछ आसान उपाय आर्थिक संकट को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के उन खास उपायों के बारे में.
घर के मुख्य द्वार पर अपने धर्म के मुताबिक, शुभ चिह्न लगाना अच्छा माना गया है. आप चाहें तो घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिह्न लगा सकते हैं. यह शुभ प्रभाव देता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में भारी सामान नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा इस दिशा में कबाड़ इत्यादि भी नहीं रखना चाहिए.
घर के उत्तर और पूर्व दिशा की खिड़कियों को खोलकर रखना चाहिए. इसके अलावा शनिवार के दिन स्टील के लोटे में जल लेकर और उसमें कच्चा दूध मिलाएं और फिर उसे पीपल के वृक्ष में अर्पित कर दें. ऐसा करने आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
अगर बेडरूम में पूजा-मंदिर है तो उसे हटाकर पूर्व दिशा वाले कमरे में लगाएं. साथ ही घर से सभी सूखे फूल हटा दें. हर व्यक्ति को अपने घर का मंदिर ना दिखाएं.
घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा की खिड़कियों पर पीले रंग का पर्दा लगाएं. इसके साथ ही पितरों की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा में लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़