Most Beautiful College Campus of India: आज हम आपको देश के कुछ ऐसे खास कॉलेज कैंपस के दिखाएंगे, जहां हर छात्र अपने जीवन में पढ़ने का सपना देखते है. हालांकि, यहां एडमिशन लेना और पढ़ना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन अगर आप ने एक बार इन कॉलेज कैंपस को देख लिया, तो आप यहां एडमिशन लेने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.
अगर आपको हिल स्टेशन से प्यार है, तो आपको आईआईएम कोझीकोड जरूर जाना चाहिए. यह इंस्टिट्यूट पहाड़ों पर स्ठित हैं. रात के समय यह काफी सुंदर नजर आता है.
यहां से पेड़ की छाव में बैठकर सूरज को ढ़लते देखना का अपना ही सुकून है. यहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए.
ब्रहम्पुत्र नदी के किनारे बसे 700 एकड़ के इस कैंपस की खूबसूरती देखते ही बनती है. पहाड़ों से घिरे इस कैंपस की हरियाली इंस्टिट्यूट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं.
वैसे तो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का पूरा कैंपस ही काफी सुंदर है. यूनिवर्सिटी की सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड़, साथ में रात के समय चमकती हुई रोशनी काफी बेहतरीन लगती है, लेकिन आईआईटी बीएचयू की खूबसूरती कैंपस के काफी अधिक है.
आईआईटी खड़गपुर चाहे पढ़ाई हो या फिर कैंपस की खूबसूरती, हर मामले में यह इंस्टिट्यूट टॉप क्लास का है. इस इंस्टिट्यूट का डिजाइन कुछ इस तरह तैयार किया गया है, जो दिखने में काफी शानदार नजर आता है.
यह इंस्टिट्यूट कुल 250 एकड़ में फैला हुआ है. इस इंस्टिट्यूट में क्लब से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
यह इंस्टिट्यूट अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ अपने बड़े कैंपस के लिए भी स्टूडेंट्स के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां आपको हरे घास के मैदान पर छात्र मौज-मस्ती करते हुए आसानी से नजर आ जाएंगे.
सबसे पहले एनआईटी श्रीनगर (NIT, Srinagar) की बात करते हैं, यहां की खूबसूरती ऐसी है कि अगर यहां कोई भी छात्र पढ़ने आ जाए, तो उसका इस कैंपस को छोड़ कर जाने का मन ही नहीं करता है. यह कैंपस अपने खूबसूरत नजारों के लिए काफी प्रसिद्ध है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़