Share Market Tips: शेयर बाजार का चस्का जिस लग जाए उसे रातोंरात फर्श से अर्श तक पहुंचने में समय नहीं लगता. लेकिन इस दौरान अगर आपसे जरा सी भी चूक हुई तो इसका उल्टा भी हो सकता है. जी हां, कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिनका बंपर रिटर्न निवेशकों के वारे न्यारे कर देता है. एक ऐसा ही शेयर है एग्रोकेमिकल कंपनी 'एस्टेक लाइफसाइंसेज' का.
इस शेयर ने पिछले 10 साल में निवेशकों को ब्लॉकबस्टर रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर में 7000% का इजाफा दर्ज किया गया है. यदि किसी निवेशक ने 10 साल पहले स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसने इस निवेश को निकाला नहीं होगा तो यह बढ़कर अब 70 लाख के करीब हो गया है.
जी हां, यानी शेयर ने 10 साल के अंदर 70 गुने का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले कुछ सालों में शेयर का रिटर्न कम हुआ है. पिछले पांच साल के दौरान शेयर 127% और पिछले तीन अवधि में 230% उछल गया. एस्टेक, 2000 करोड़ से ज्यादा की मार्केट कैप वाली स्मॉलकैप कंपनी है.
यह कंपनी एग्रोकेमिकल एक्टिव इनग्रेडिएंट्स, थोक, फॉर्मूलेशन और मध्यवर्ती प्रोडक्ट के निर्माण में लगी है. कंपनी अमेरिका और यूरोप, पश्चिम एशिया समेत दुनियाभर के 18 देशों में निर्यात करती है. सितंबर 2023 में कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी को करीब 112 करोड़ का फायदा हुआ है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में 204 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था.
पिछले एक साल के दौरान कंपनी का शेयर करीब 41 परसेंट टूट चुका है. एस्टेक लाइफसाइंसेज के शेयर का 52 हफ्ते का टॉप लेवल 2,030 रुपये है. लेकिन इस दौरान यह 1,050 रुपये के लो लेवल तक भी गिरा है. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में गिरकर 1171.80 रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी की तरफ से अब तक 13 बार डिविडेंट का ऐलान किया जा चुका है. Astec Lifesciences ने निवेशकों के लिए एक तय अवधि के बाद डिविडेंट का ऐलान किया है. कंपनी ने 16 अगस्त 2010 से 26 जुलाई 2023 के दौरान 13 बार डिविडेंट दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़