Advertisement
trendingPhotos2574482
photoDetails1hindi

हीटर के साथ कभी न करें इस तरह की छेड़छाड़, धमाके से उड़ जाएंगे परखच्चे

Heater Blast: सर्दी के मौसम में हीटर हमारे घरों को गर्म रखने का एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है, लेकिन इसके साथ लापरवाही बरतना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. हीटर के साथ छेड़छाड़ करने से आग लगने, धमाके होने और जान-माल के नुकसान का खतरा रहता है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हीटर मददगार साबित होता है. लेकिन, इसके गलत इस्तेमाल से गंभीर हादसे हो सकते हैं. हीटर के साथ छेड़छाड़ करना खतरनाक होता है और इससे धमाका हो सकता है. इसलिए हीटर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें. 

 

हीटर को कभी न ढकें

1/5
हीटर को कभी न ढकें

हीटर को कंबल या अन्य कपड़ों से ढंकने से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है और हीटर ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए कभी भी हीटर कपड़े से न ढकें. 

 

हीटर को पानी से दूर रखें

2/5
हीटर को पानी से दूर रखें

हीटर को हमेशा पानी से बचाएं. अगर हीटर गीला हो जाता है तो उसे तुरंत बंद कर दें और उसे किसी पेशेवर को दिखाएं. पानी जाने से हीटर खराब हो सकता है और उसमें आग लग सकती है. 

 

हीटर को हमेशा बंद करके जाएं

3/5
हीटर को हमेशा बंद करके जाएं

कई बार लोग जल्दबाजी में हीटर को चलता हुआ ही छोड़कर चले जाते हैं. ऐसा न करें. लगातार चलने से हीटर ओवरहीट हो सकता है और उसमें आग लग सकती है. जब आप बाहर जाएं तो हीटर को हमेशा बंद कर दें. 

 

ओवरहीटिंग

4/5
ओवरहीटिंग

हीटर को लंबे समय तक चलाने या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से भी यह ओवरहीट हो सकता है और आग लग सकती है. इसलिए हीटर जरूरत के हिसाब से ही चलाएं. कमरा गर्म होने के बाद हीटर को बंद कर दें. 

 

शॉर्ट सर्किट

5/5
शॉर्ट सर्किट

हीटर के तारों में किसी भी तरह के डैमेज या गलत कनेक्शन से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे आग लग सकती है. साथ ही हीटर को ज्वलनशील पदार्थों से भी दूर रखें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़