Advertisement
trendingPhotos2635329
photoDetails1hindi

बर्थडेट से जानें किसके साथ बनेगी बेस्‍ट जोड़ी? जीवन भर कम नहीं होगा प्‍यार

Numerology Compatibility Numbers: अंक ज्‍योतिष के जरिए जाना जा सकता है कि किस मूलांक वाले व्‍यक्ति के लिए प्‍यार और शादी के लिए कौनसा मूलांक वाला पार्टनर बेस्‍ट रहेगा. मूलांक से मतलब है बर्थडेट का जोड़.

1/10

Compatibility by date of birth: अंक शास्‍त्र में मूलांक के आधार पर गणनाएं की जाती हैं. मूलांक जन्‍मतारीख जोड़ होता है, जैसे- जिस व्‍यक्ति का जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 होगा. यानी कि 2 + 8 = 10, 1+0=1. जानिए किस मूलांक वाले जातक के लिए किन मूलांकों के जातक बेस्‍ट पार्टनर साबित हो सकते हैं.

मूलांक 1

2/10
मूलांक 1

1,10, 19 और 28  तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के जातकों के लिए परफेक्ट पार्टनर मूलांक 2, 3, 4 या 9 वाले लोग होते हैं.

मूलांक- 2

3/10
मूलांक- 2

जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है. मूलांक 2 के जातकों के लिए मूलांक 1, 7 या 3 वाले लोग परफेक्ट जीवनसाथी साबित होते हैं.

 

मूलांक-3

4/10
मूलांक-3

किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वाले लोगों के लिए मूलांक 1, 2, 5 या 7 वाले जातक बेहतरीन पार्टनर साबित होते हैं.

मूलांक- 4

5/10
मूलांक- 4

महीने की 4,13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 के लोगों के लिए परफेक्ट पार्टनर मूलांक 1, 2 या 9 वाले लोग माने जाते हैं.

मूलांक-5

6/10
मूलांक-5

किसी भी महीने की 5,14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के साथ मूलांक 1, 3, 6, 7 या 8 के जातकों की जोड़ी अच्छी बनती है.

मूलांक-6

7/10
मूलांक-6

जिन जातकों का जन्म महीने की 6,15 और 24 तारीख को होता है, उसका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 के लोगों के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर मूलांक 3, 4, 5 और 6 के जातक होते हैं.

मूलांक-7

8/10
मूलांक-7

किसी भी महीने की 7,16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 के जातकों के लिए मूलांक 2, 3, 5 और 8 वाले जातकों की जोड़ी फिट मानी जाती है.

मूलांक- 8

9/10
मूलांक- 8

महीने की 8, 17 और 26 को पैदा हुए लोगों का मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के जातकों की जोड़ी मूलांक 2, 4, 7 या 9 के लोगों के साथ अच्छी बनती है.

मूलांक -9

10/10
मूलांक -9

महीने की 9,18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के लिए मूलांक 2,3,6 या 8 के लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़