Advertisement
trendingPhotos2635073
photoDetails1hindi

ग्रे शिमरी लहंगा चोली में कयामत लगीं प्रियंका, चेहरे से टपक रहा ऐसा नूर, होने वाली भाभी पर नहीं ठहर रही नजर

Siddharth Sangeet Ceremony: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में देसी गर्ल कहर लग रही हैं. एक्ट्रेस इस मौके पर चमकीला लहंगा चोली पहनकर आईं और होने वाली भाभी को मिनटों में फेल कर दिया. इन फोटोज में एक्ट्रेस के पति निक जोनस भी नजर आए. देखिए संगीत सेरेमनी लुक की फोटोज.

 

सिद्धार्थ-नीलम संगीत लुक

1/5
सिद्धार्थ-नीलम संगीत लुक

संगीत सेरेमनी में सिद्धार्थ चोपड़ा ने ब्लैक कलर की शेरवानी और उसके साथ पैंट पहने नजर आईं. वहीं उनकी होने वाली दुल्हनिया नीलम उपाध्याय ऑफ व्हाइट कलर की ए शेप की थाई स्लिट स्कर्ट और चोली पहने दिखीं. 

 

खूबसूरत लगीं प्रियंका की भाभी

2/5
खूबसूरत लगीं प्रियंका की भाभी

इस स्टाइल को वेस्टर्न लहंगा चोली का लुक दिया गया. जिसमें चोली के पीछे एक लंबा सा दुपट्टा उनके लुक को क्लासी बना रहा है. इसके साथ ही ओपन हेयर. सटल मेकअप और छोटे इयररिंग से अपने लुक को पूरा किया.

 

प्रियंका का शिमरी लुक

3/5
प्रियंका का शिमरी लुक

जहां एक प्रियंका को होने वाली भाभी खूबसूरत लगीं तो वहीं उनकी ननद रानी देसी गर्ल उन्हें कड़ी टक्कर देती नजर आईं. प्रियंका ने इस मौके पर डॉर्क ग्रे कलर का ए शेप का शिमरी लहंगा चोली पहना.

पहनी ट्यूब टॉप स्टाइल चोली

4/5
पहनी ट्यूब टॉप स्टाइल चोली

प्रियंका की ये चोली ट्यूब टॉप स्टाइल है. जिसके साथ एक्ट्रेस ने कंधे पर चुनरी डाली हुई है. गले में हीरे का हार और ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

निक लगे दमदार

5/5
निक लगे दमदार

अपने साले साहब की शादी अटेंड करने के लिए जीजू निक भी भारत आ गए हैं. संगीत सेरेमनी में निक प्रियंका से मैचिंग डार्क कलर की शेरवानी पहने दिखे. इन दोनों ने एक साथ कैमरे पर जमकर पोज दिए.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़