भारत में बहुत से शहर हैं जो नदी के किनारे बसे हुए हैं और इनकी खूबसूरती किसी स्वर्ग से कम नहीं है. नदी के किनारे बसी इन जगहों का माहौल बहुत ही शांत और दिलकश होता है, खासकर जब सनसेट का समय होता है. बहुत से लोगों को नदी किनारे शाम के समय सनसेट देखना बहुत पसंद होता है. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप नदी किनारे शाम की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं.
यमुना नदी भारत की सबसे लंबी नदियों में से एक है और इसका आगरा से गहरा संबंध है. आप शाम के वक्त यमुना नदी के किनारे अपने परिवार या दोस्तों के साथ ताजमहल के अद्भुत दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं.
कारवार एक शांत और सुंदर शहर है जो कर्नाटक के पश्चिमी तट पर स्थित है. यहां के समुद्र तट, हरे-भरे पहाड़, और काली नदी की खूबसूरत लहरें इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाती हैं. नदी के किनारे चलते हुए आप अपने परिवार और देस्तों के साथ खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं.
कोलकाता का हावड़ा ब्रिज और हुगली नदी बहुत प्रसिद्ध है. सुबह और शाम के वक्त यहां का व्यू काफी दिलकश लगता है. लोग दूर-दूर से यहां बोटिंग करने भी पहुंचते हैं. हुगली नदी कोलकाता का अहम हिस्सा है, जो शहर की पहचान और इसके इतिहास से जुड़ी हुई है.
गंगा के किनारे बसा वाराणसी एक पवित्र शहर है, यहां की गंगा आरती काफी प्रसिद्ध है. आप शाम के वक्त दशाश्वमेध घाट पर होने वाली इस आरती का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां के घाटों पर सनसेट का वयू काफी मनमोहक होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़