Advertisement
trendingPhotos2634918
photoDetails1hindi

कलियुग में बनना है धनवान, शिव पुराण के अनुसार सप्ताह में इन देवी-देवताओं की करें पूजा

हर कोई चाहता है कि वह धनवान हो जाए. धन हमारी बहुत सारी दिक्कतों के खत्म कर देता है. हर कोई अपना जीवन सुख और शांति से बितान चाहता है. शिव पुराण में बताया गया है धन प्राप्ति  के लिए किन देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए.

रविवार के दिन

1/5
रविवार के दिन

रविवार के दिन दिन अपने इष्टदेव की पूजा करना ज्यादा लाभकारी होता है. इससे आपके धन में वृध्दि होती है. आपको पापों से मुक्ति मिलती है.

सोमवार के दिन

2/5
सोमवार के दिन

अगर आप धन की इच्छा की चाह रखते हैं तो सोमवार को माता लक्ष्मी की पूजा करना ज्यादा फलदायी होता है. माता लक्ष्मी की पूजा करने से आपके ऐश्वर्य में ग्रोथ होती है. आपकी बाथा दूर होती है.

मंगलवार

3/5
मंगलवार

मंगलवार के दिन माता काली की उपासना करने से आपको कई लाभ मिलते हैं. माता काली की पूजा से शांति मिलती है. इससे आपके धन में वृद्दि होती है.

गुरूवार

4/5
गुरूवार

शिव पुराण के अनुसार गुरुवार के दिन देवी देवताओं की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए और ब्राह्मणों को दान देना चाहिए जिससे आपके धन में वृद्धि होगी.

शनिवार

5/5
शनिवार

शनिवार के दिन रूद्र आदि का भजन-पूजन करना चाहिए. शनिवार के दिन तिल का भोजन और तिल दान करना चाहिए जिससे आपको अच्छा जीवन साथी मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़