Priyanka Chopra Saas Denise Jonas: प्रियंका चोपड़ा जब से इंडिया आई हैं तब से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं. मौका भी खास है. प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय से 7 फरवरी को शादी करने वाले हैं. शादी के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं और 'देसी गर्ल' हर फंक्शन को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच एक और हसीना की खूब तारीफ हो रही है. यहां तक कि ये 58 साल की हसीना लुक के मामले में प्रियंका चोपड़ा को भी फेल कर रही हैं.
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की सास डेनिस जोनस हैं. 58 साल की डेनिस पति केविन जोनस के साथ मुंबई में हैं. इतना ही नहीं वो बहूरानी प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी के हर फंक्शन को एन्जॉय भी कर रही हैं.
प्रियंका का ससुराल भले ही विदेशी है. लेकिन उनके गुण एकदम संस्कारी हैं. प्रियंका की सास बहूरानी के भाई की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में खूब चमकीं. पिंक कलर की साड़ी में वो ऐसे चमचमाई कि उनकी चमक के आगे देसी गर्ल भी फीकी पड़ गईं.
मेहंदी के फंक्शन में बहूरानी प्रियंका के साथ सास डेनिस ने खूब मस्ती की. साथ ही हाथ में मेहंदी भी लगवाई. इस फोटोज में डेनिम पिंक कलर की साड़ी के साथ बालों का बन बनाकर उस पर गजरा लगाया हुआ है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
अब जरा प्रियंका के साथ सास डेनिस की इस फोटो को देखिए. फंक्शन के बीच में सास और बहूरानी मालती मैरी के साथ कुछ पल एक साथ बिताते नजर आए. प्रियंका लाडली बेटी को गोद में लिए बैठी हैं तो वहीं उनके बगल में डेनिस किलर लुक देती नजर आईं.
जहां एक ओर प्रियंका ने सास से के साथ पोज दिए तो वहीं ससुर केविन के साथ भी फोटोज क्लिक करवाई. इस फोटो में प्रियंका ऑफ शोल्डर ड्रेस में हैं, सास साड़ी में तो वहीं ससुर व्हाइट कलर के कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़