Advertisement
trendingPhotos1920129
photoDetails1hindi

भारतीय सेना के पास है मुट्ठी के साइज का ये हेलीकॉप्टर, दुश्मनों के इलाके में घुस जाता है बेखौफ होकर

Helicopter Drone: आपने मार्केट में कई तरह के ड्रोन कैमरे देखे होंगे, इनमें दमदार कैमरा लगा होता है जिससे आप इसे उड़ाते हुए अच्छे वीडियो बना सकें. आम तौर पर ग्राहकों के लिए मार्केट में जो ड्रोन्स मौजूद हैं उनका मकसद वीडियो ब्लॉगिंग करना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आर्मी भी एक पॉकेट साइज ड्रोन का इस्तेमाल करती है जो ना सिर्फ दुश्मनों के इलाके में बेखौफ होकर घुस जाता है, बल्कि दुश्मनों की पल-पल की हरकतों को रिकॉर्ड करता है साथ ही इसकी लाइफ फुटेज सेना को भेजता है जिससे सेना इन दुश्मनों का खात्मा कर सके.  

 

1/6

ये ड्रोन इतना छोटा है कि इसका साइज और आपकी मुट्ठी का साइज तकरीबन एक जैसा ही होता है. आज हम आपको इस खास ड्रोन के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही हम ये भी आपको बताएंगे कि आखिर ये क्योंक अन्य ड्रोन्स से अलग है. 

2/6

 

दरअसल हम जिस ड्रोन कैमरे की बात कर रहे हैं वो एक पॉकेट साइज हेलीकॉप्टर जिसका नाम PD-100 Black Hornet है. ये देखने में काफी छोटा होता है लेकिन जब बात आती है अपना काम करने की तो ये इसे बखूबी अंजाम देता है. 

3/6

 

इस हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी करने का काम किया जाता है, ये उन इलाकों में पहुंच सकता है जहां पर इंसान भी नहीं जा सकते. मुश्किल वेदर कंडीशंस में भी ये बेहतरीन तरीके से काम करता है. इसका काम निगरानी करना है जिसमें ये माहिर है। हालांकि ये ड्रोन हेलीकॉप्टर आम लोगों की पहुंच से बाहर है. 

4/6

PD-100 Black Hornet ड्रोन को बेहद हे संवेदनशील इलाखों की निगरानी करने साथ ही खूफिया मिशन्स में किया जाता है. कई देशों की सेनाएं भी इसका इस्तेमाल कर रही हैं.

 

5/6

इस ड्रोन का इस्तेमाल रिमोट से किया जाता है, चूंकि रिमोट में एक डिस्प्ले भी होता है ऐसे में इसे कंट्रोल करने वाला व्यक्ति लाइव फुटेज देख सकता है जो ड्रोन के कैमरे से भेजी जाती है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को बचाने के लिए चलाए जाने वाले खोजी मिशन्स में भी इसका इस्तेमाल सम्भव है. 

6/6

 

आपको बता दें कि इस हेलीकॉप्टर ड्रोन को नॉर्वे में स्थित Prox Dynamics नाम की कंपनी ने तैयार किया है. ये 10 सेमी लम्बा और 2.5 सेमी चौड़ा है और तकरीबन आपकी मुट्ठी के साइज का होता है. इसे लगातार 20 मिनट उड़ाया जा सकता है, इसमें तीन कैमरे होते हैं. इस ड्रोन हेलीकॉप्टर की टॉप स्पीड 13 मील प्रति घंटे (21 किमी / घंटा) है. इसे खरीदने के लिए आपके पास तकरीबन 1 करोड़ रुपये होने चाहिए. भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, नॉर्वे, नीदरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, पोलैंड और न्यूजीलैंड के सशस्त्र बल इस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़