स्मार्टफोन की दुनिया में पिछले कुछ समय में बहुत बड़ा बदलाव आया है और इसकी एक बड़ी वजह है AI टेक्नॉलॉजी. इस टेक्नॉलॉजी ने फोटो खींचने और गेम खेलने जैसे कई चीजों को पहले से काफी बेहतर बना दिया है. AI की मदद से, स्मार्टफोन अब बेहतर फोटो ले सकते हैं, गेम ज्यादा स्मूथ चलते हैं और फोन इस्तेमाल करने का पूरा अनुभव भी ज्यादा आसान हो गया है. हाल ही में लॉन्च हुआ POCO F6 में कई धमाकेदार एआई फीचर्स मिल रहे हैं, जो फोटो और गेमिंग, दोनों को ही काफी बेहतर बना देती हैं. इतनी सारी खूबियों के बाद भी, POCO F6 की कीमत 30,000 रुपये से कम है, जो कि इस रेंज के फोन के लिए काफी किफायती है.
अब बिना फोन छुए एंटरटेनमेंट का मजा लें. POCO F6 में नया Always-On (AON) फीचर आया है. इसके साथ आने वाले हवा में हाथ घुमाने के इशारे (Air Gestures) से आप Netflix जैसे ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं.
ये फीचर फोटो का बैकग्राउंड बड़ा कर सकता है, जिससे फोटो की कम्पोजीशन और फ्रेमिंग बेहतर हो जाती है. अब आप बिना किसी झंझट के बेहतरीन फोटो बना सकते हैं.
इस फीचर से आप फोटो में से किसी भी चीज को आसानी से मिटा सकते हैं और उस जगह को आसपास के बैकग्राउंड से भर सकते हैं. इसके लिए किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं.
ये फीचर मेन कैमरे से ली गई तस्वीरों में पेशेवरों जैसा बैकग्राउंड ब्लर (बोकेह इफेक्ट) बनाता है. आप इसे गैलरी की तस्वीरों पर भी लगा सकते हैं, जिससे फोकस सबजेक्ट पर आ जाता है और बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है.
ये फीचर बैकग्राउंड का शोर कम करके आवाज की क्वालिटी को बेहतर बनाता है. ये खासकर कॉल, रिकॉर्डिंग और गाने सुनने के लिए काफी फायदेमंद है.
ये फीचर आपके फोन के नेटवर्क को तेज बनाता है. इससे लेटेंसी कम होती है, चीजें जल्दी डाउनलोड होती हैं और नेटवर्क कनेक्शन जल्दी ठीक हो जाता है.
POCO F6 के Wildboost 3.0 में AI मोड गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं. इससे गेम बिना रुके और असली दुनिया का एहसास देते हुए चलता है. चाहे वो लेग कम करना हो, ग्राफिक्स को बेहतर बनाना हो या गेमप्ले को और मजेदार बनाना हो, POCO F6 गेमिंग का पूरा मजा देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़