Advertisement
trendingPhotos2295856
photoDetails1hindi

POCO F6: आ गया बिना छुए इशारों पर चलने वाला Smartphone, जानिए ऐसे ही धमाकेदार AI फीचर्स

स्मार्टफोन की दुनिया में पिछले कुछ समय में बहुत बड़ा बदलाव आया है और इसकी एक बड़ी वजह है AI टेक्नॉलॉजी. इस टेक्नॉलॉजी ने फोटो खींचने और गेम खेलने जैसे कई चीजों को पहले से काफी बेहतर बना दिया है. AI की मदद से, स्मार्टफोन अब बेहतर फोटो ले सकते हैं, गेम ज्यादा स्मूथ चलते हैं और फोन इस्तेमाल करने का पूरा अनुभव भी ज्यादा आसान हो गया है. हाल ही में लॉन्च हुआ POCO F6 में कई धमाकेदार एआई फीचर्स मिल रहे हैं, जो फोटो और गेमिंग, दोनों को ही काफी बेहतर बना देती हैं. इतनी सारी खूबियों के बाद भी, POCO F6 की कीमत 30,000 रुपये से कम है, जो कि इस रेंज के फोन के लिए काफी किफायती है.

 

AI Gesture Control

1/7
AI Gesture Control

अब बिना फोन छुए एंटरटेनमेंट का मजा लें. POCO F6 में नया Always-On (AON) फीचर आया है. इसके साथ आने वाले हवा में हाथ घुमाने के इशारे (Air Gestures) से आप Netflix जैसे ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं.

AI Image Expansion

2/7
AI Image Expansion

ये फीचर फोटो का बैकग्राउंड बड़ा कर सकता है, जिससे फोटो की कम्पोजीशन और फ्रेमिंग बेहतर हो जाती है. अब आप बिना किसी झंझट के बेहतरीन फोटो बना सकते हैं.

AI Eraser Pro

3/7
AI Eraser Pro

इस फीचर से आप फोटो में से किसी भी चीज को आसानी से मिटा सकते हैं और उस जगह को आसपास के बैकग्राउंड से भर सकते हैं. इसके लिए किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं.

AI Bokeh

4/7
AI Bokeh

ये फीचर मेन कैमरे से ली गई तस्वीरों में पेशेवरों जैसा बैकग्राउंड ब्लर (बोकेह इफेक्ट) बनाता है. आप इसे गैलरी की तस्वीरों पर भी लगा सकते हैं, जिससे फोकस सबजेक्ट पर आ जाता है और बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है.

AI Noise Cancellation

5/7
AI Noise Cancellation

ये फीचर बैकग्राउंड का शोर कम करके आवाज की क्वालिटी को बेहतर बनाता है. ये खासकर कॉल, रिकॉर्डिंग और गाने सुनने के लिए काफी फायदेमंद है.

AI Network & Connectivity

6/7
AI Network & Connectivity

ये फीचर आपके फोन के नेटवर्क को तेज बनाता है. इससे लेटेंसी कम होती है, चीजें जल्दी डाउनलोड होती हैं और नेटवर्क कनेक्शन जल्दी ठीक हो जाता है.

Wildboost 3.0

7/7
Wildboost 3.0

POCO F6 के Wildboost 3.0 में AI मोड गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं. इससे गेम बिना रुके और असली दुनिया का एहसास देते हुए चलता है. चाहे वो लेग कम करना हो, ग्राफिक्स को बेहतर बनाना हो या गेमप्ले को और मजेदार बनाना हो, POCO F6 गेमिंग का पूरा मजा देता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़