Prachand Light Combat Helicopter: इंडियन आर्मी में एक और ताकत का इजाफा हुआ है. प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई वाले स्थान पर फायरिंग का ड्रिल किया है. ये हेलीकॉप्टर बेहद दुर्गम इलाकों में सटीक ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है. भारत की ताकत में प्रचंड की बढ़ोतरी से पाकिस्तान-चीन जरूर मिर्ची लगी होगी.
भारतीय सेना में 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के जुड़ने से ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है. हाल ही में ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्रों में इसकी फायरिंग ड्रिल ने सभी को हैरान कर दिया है. यह हेलीकॉप्टर दुर्गम इलाकों में प्रभावी ऑपरेशंस के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है.
इंडियन आर्मी ने ‘प्रचंड’ को ऊंचाई वाले कठिन इलाकों में फायरिंग के लिए टेस्ट किया, जो इसकी सटीक और घातक मारक क्षमता को दर्शाता है. सेना के विशेषज्ञों के अनुसार, 'प्रचंड' की फायरिंग क्षमता भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमताओं को और मजबूत बनाएगी.
'प्रचंड' का विकास स्वदेशी स्तर पर किया गया है, जिसे भारतीय सेना की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसका उद्देश्य दुर्गम और चुनौतीपूर्ण इलाकों में सेना को सटीक और प्रभावी सहायता देना है.
प्रचंड 5,000 मीटर की ऊंचाई पर भी भारी हथियारों और ईंधन के साथ उड़ान भर सकता है. यह विशेष रूप से ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो दुश्मनों पर आसमान से जबरदस्त वार करने में सक्षम है.
प्रचंड में ऐसे विशेष उपकरण लगे हैं जो इसे दुश्मनों के रडार से बचा सकते हैं. यह एडवांस्ड उपकरणों से लैस है, जिससे यह दुश्मन के क्षेत्र में बिना देखे पहुंच सकता है और सटीक हमला कर सकता है.
5.8 टन के वजन वाले इस हेलीकॉप्टर में दो इंजन लगे हैं. यह हल्का लेकिन बेहद घातक है. इसमें 20 मिमी के टरेट गन्स, रॉकेट सिस्टम और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी शामिल हैं, जो इसे मल्टीफंक्शनल बनाती हैं.
1999 के कारगिल युद्ध में ऊंचाई पर लड़ाई के दौरान सेना को एक हल्के और सटीक फायरिंग वाले हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस हुई. इसी कमी को पूरा करने के लिए 'प्रचंड' का निर्माण किया गया, जिसे सरकार ने 2006 में मंजूरी दी थी.
कारगिल युद्ध के समय भारतीय सेना को ऊंचाई पर ऑपरेशंस में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 'प्रचंड' इन कठिनाइयों को दूर करने में सक्षम है और यह ऊंचाई वाले इलाकों में सटीक और प्रभावी तरीके से काम कर सकता है.
'प्रचंड' की मारक क्षमता दुश्मन के ड्रोनों और टैंकों के खिलाफ भी कारगर है. यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के जरिए चीन और पाकिस्तान के ड्रोनों को नष्ट कर सकता है और जमीन पर दुश्मन के टैंकों को भी खत्म कर सकता है.
प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई पर की गई अपनी सफल फायरिंग ड्रिल से भारतीय सेना की ताकत को और मजबूत कर दिया है. यह कदम भारतीय सेना की सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा को एक नई दिशा देने वाला है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़