Advertisement
trendingPhotos2182983
photoDetails1hindi

नौकरी हो तो ऐसी, ₹30 करोड़ का इंक्रीमेंट, हर दिन की सैलरी 45 लाख रुपये, जानिए कौन है ये भारतीय

मार्च का महीना खत्म होते ही फाइनेंशियल ईयर 2023-24 भी खत्म हो रहा है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कॉर्पोरेट कंपनियों में अप्रेजल का सीजन शुरू हो जाएगा. अप्रेजल और इंक्रीमेंट को लेकर आप सब भी अनुमान लगा रहे होंगे.

आईबीएम के सीईओ की सैलरी

1/4
आईबीएम के सीईओ की सैलरी

IBM CEO Salary: मार्च का महीना खत्म होते ही फाइनेंशियल ईयर 2023-24 भी खत्म हो रहा है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कॉर्पोरेट कंपनियों में अप्रेजल का सीजन शुरू हो जाएगा. अप्रेजल और इंक्रीमेंट को लेकर आप सब भी अनुमान लगा रहे होंगे. किसी की सैलकी 5000 रुपये बढ़ जाएगी तो किसा की इंक्रीमेंट 10 से 15 हजार रुपये हो जाएगा, लेकिन अरविंद कृष्णा की कंपनी ने उन्हें लाख-दो लाख भी नहीं बल्कि 30 करोड़ का भारी भरकम इंक्रीमेंट दिया है. 

30 करोड़ का इंक्रीमेंट

2/4
 30 करोड़ का इंक्रीमेंट

आईबीएम (IBM) के सीईओ अरविंद कृष्णा को कंपनी ने साल 2023 में 30 करोड़ रुपए का इंक्रीमेंट दिया है. लंबे वक्त से कंपनी से जुड़े अरविंद कृष्णा का इंक्रीमेंट खबर बन गई है. आईबीएम के भारतीय सीईओ अरविंद कृष्‍णा मोटे सैलरी पैकेज पर काम कर रहे हैं. दिग्गज टेक कंपनी की कमान संभाल रहे अरविंद कृष्णा 34 साल से कंपनी के साथ है.  

हर दिन की सैलरी 45 लाख

3/4
 हर दिन की सैलरी 45 लाख

साल 1990 में IBM ज्‍वाइन करने वाले अरविंद कृष्णा की सैलरी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. उनकी सालाना सैलरी पैकेज 154 करोड़ रुपये है. यानी उनकी रोजाना कमाई करीब 45 लाख रुपये है.

2020 में बने थे सीईओ

4/4
 2020 में बने थे सीईओ

उनकी सैलरी 135 करोड़ रुपये थे, जिसे बढ़ाकर 154 करोड़ रुपये कर दिया गया. साल 2020 में बतौर आईबीएम की कमान संभालने वाले अरविंद कृष्‍णा ने कंपनी को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. उनकी अगुवाई में कंपनी ने रेड हैट कंपनी का अधिग्रहण किया था. उनके नेतृत्व में तमाम बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए थे.  बता दें कि IBM दुनिया की सबसे पुरानी टेक कंपनियों में शुमार है. कंपनी का मार्केट कैप  14.57 लाख करोड़ रुपये  है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़