Who is This Actress: फिल्मी इंडस्ट्री में 90 का दशक हर किसी के लिए काफी यादगार रहा है. इस दशक में कई सितारों ने इंडस्ट्री में बड़े पर्दे पर कदम रखा था और अपनी पहचान बनाई थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थी जिसने एक के बाद एक कई सुपर हिट फिल्में दी और अपना नाम हमेशा के लिए यादगार बना लिया. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं. जिसने 90 के दशक में हर किसी के दिल पर राज किया, लेकिन एक्ट्रेस की एक गलती ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. कई सालों से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं. जानिए क्या है वजह....
बीते दशक में यानी 90 के दशक में कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है. कई हिट और सुपरहिट फिल्में अपने नाम की और फैंस के दिलों पर राज किया. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस की आज हम बात कर रहे हैं. उन्होंने 90 के दशक में फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया और बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दी और हीरों से ज्यादा फीस ये एक्ट्रेस लेती थी. हालांकि एक्ट्रेस की एक गलती ने उनके पूरे करियर को मिनटों में बर्बाद कर दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. फिर भी किसी न किसी वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती हैं.
90 का दशक फिल्मी इंडस्ट्री के लिए काफी यादगार और खास था. इस दशक में कई ऐसे यादगार कलाकार इंडस्ट्री में आए थे, जिन्हें भूल पाना काफी मुश्किल है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस र्मिला मातोंडकर का नाम भी शामिल है. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं. उर्मिला ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत तीन साल की उम्र से की थी. एक्ट्रेस की पुरानी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है.
फिल्मी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई थी, लेकिन फिर उनकी एक गलती से सब कुछ बदल गया. जिसके बाद उनकी लाइफ और करियर दोनों को तगड़ा झटका लगा. बता दें कि उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म 'कर्म' से की थी. बतौर एक्ट्रेस उन्हें असली पहचान साल 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' से मिली और फिर असली शोहरत उन्हें ल्म 'रंगीला' से मिली. जिसके बाद उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा के साथ करीब 13 फिल्मों में काम किया.
इतनी फिल्मों में साथ में काम करने के बाद राम गोपाल वर्मा और उर्मिला में नजदीकियां बढ़ने लगीं. हालांकि उनके प्यार का सफर आसान बिल्कुल भी नहीं था. क्योंकि राम गोपाल की इंडस्ट्री में ज्यादा लोगों से नहीं बनती थी. जिसके वजह से उर्मिला ने कई बड़े डायरेक्टरों की फिल्मों को ठुकरा दिया था. इसके बाद उनके प्यार का असर उनके करियर पर पड़ने लगा और उन्हें फिल्में मिलना कम हो गया.
हालांकि इन सब के बाद भी एक्ट्रेस की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब राम गोपाल वर्मा की पत्नी को इस बारे में जानकारी हुई तो काफी हंगामा हुआ था और उर्मिला पर एक बार उनकी पत्नी ने हाथ भी उठाया था. इस हंगामे के बाद एक्ट्रेस का करियर काफी मुश्किलों में पड़ गया. जिसके बाद उर्मिला धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं और फिर राजनीति में कदम रखा. बता दें कि साल 2016 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी की. शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़