Smartphone IR Blaster: स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जो यूजर्स के काम को आसान बनाते हैं. लेकिन, इनमें से कई ऐसे फीचर्स भी होते हैं, जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता. इसलिए वे इनका फायदा नहीं उठा पाते. कंपनियां भी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई तरह के आपके काम आ सकता है. यह फीचर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
आजकल स्मार्टफोन में कई तरह के फीचर्स और सेंसर होते हैं, जिनमें से एक है IR ब्लास्टर. यह एक ऐसा सीक्रेट फीचर होता है जो आपके फोन को एक यूनिवर्सल रिमोट में बदल देता है.
इसका मतलब यह है कि आप अपने स्मार्टफोन से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे कि टीवी, एसी, सेट टॉप बॉक्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस. आइए आपको बताते हैं कि यह फीचर काम कैसे करता है.
जब आप अपने स्मार्टफोन पर किसी बटन को दबाते हैं, तो यह एक इन्फ्रारेड सिग्नल भेजता है. आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में एक इन्फ्रारेड रिसीवर होता है जो इस सिग्नल को पकड़ता है.
ये सिग्नल आंखों से दिखाई नहीं देते. लेकिन, रिसीवर सिग्नल को समझता है और डिवाइस को कमांड देता है. इस तरह आप उस डिवाइस को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.
आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐसा ऐप इंस्टॉल करना होता है जो IR ब्लास्टर को सपोर्ट करता हो. इसके बाद आप इसे यूज कर पाएंगे. प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे. आप इससे कई डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़