अक्सर ऐसा होता है कि मोबाइल साइलेंट होने की वजह से कोई महत्वपूर्ण कॉल छूट ही जाता है. बार-बार कितना भी कॉल कर लो अगर साइलेंट मोड पर मोबाइल फोन रखकर किसी काम में अगर व्यस्त हो गए तो फिर मोबाइल पर ध्यान ही नहीं जाता है. ऐसे में अगर बॉस ने मीटिंग के लिए कॉल किया हो तो हो गया फिर बंटाधार! आप इस समस्या से निजात पाने के लिए स्मार्टवॉच की मदद ले सकते हैं.
IP67 रेटिंग के साथ Fastrack की ये Smartwatch आती है. साथ ही इस स्मार्टवॉच में 85+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें AI वॉइस असिस्टेंस भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टवॉच में आपको BT Calling का फीचर मिल जाएगा. अमेजन से आप इस वॉच को मात्र 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं.
बोट की ये स्मार्टवॉच 3.5 सेंटीमीटर स्क्रीन साइज के साथ आती है. इसमें इमरजेंसी SOS जैसी सुविधा भी मिलती है. इस स्मार्टवॉच की मदद से आप स्टेप काउंट, हार्ट रेट और स्लीप क्वालिटी के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही यह स्मार्टवॉच Bluetooth Calling फीचर के साथ आती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इसे 1549 रुपये में खरीद सकते हैं.
नॉइज की ये स्मार्टवॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इस वॉच में Bluetooth Calling भी है. एक बार चार्ज होने पर ये स्मार्टवॉच 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मात्र 1,099 रुपये देकर अपना बना सकते हैं.
डिस्प्ले साइज की बात करें तो ये स्मार्टवॉच 2 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आती है. इस वॉच में आपको 18 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है. साथ रही मेटल बिल्ट वाली इस स्मार्टवॉच में 200 से भी ज्यादा वॉचफेसेज हैं. साथ ही ये स्मार्टवॉच कई सारी हेल्थ ट्रैकिंग से भी लैस है. इसमें Bluetooth Calling का फीचर भी शामिल है. 2,499 रुपये देकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़