Advertisement
trendingPhotos2656000
photoDetails1hindi

व्हाइट लहंगे में सुहाना, तो चटक लाल साड़ी में अनन्या, आदर-अलेखा की शादी में खूब चमके स्टारकिड्स; रेखा और गौरी भी लगीं कमाल

Aadar Jain Alekha Advani Wedding: आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने शादी कर ली है. इस साल की शुरुआत में दोनों ने गोवा के एक चर्च में शादी की थी. अब दोनों ने मुंबई में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद कपल की ढेर सारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें तमाम सेलेब्स और स्टार किड्स अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं उनके शानदार लुक पर, जिस पर सभी की नजरें टिकी रह गईं.   

एक दूजे के हुए आदर जैन और अलेखा आडवाणी

1/11
एक दूजे के हुए आदर जैन और अलेखा आडवाणी

आदर और अलेखा एक दूसरे के हो चुके हैं. दोनों ने मुंबई में हिंदू रीति-रिवाजों शादी की. इस दौरान अलेखा लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सुनहरे धागों से कढ़ाई किया हुआ लाल लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने खूबसूरत गहनों के साथ पहना. साथ ही लाल चुनरी और फूलों से सजे उनके बालों ने उनकी सुंदरता और बढ़ा दी. वहीं, आदर भी क्रीम रंग की शेरवानी में बहुत अच्छे लग रहे थे, जिस पर बारीक कढ़ाई की गई थी. उन्होंने इसके साथ मैचिंग साफा और पन्ना हार पहना था.

 

चटक लाल साड़ी में अनन्या पांडे

2/11
चटक लाल साड़ी में अनन्या पांडे

इस खास मौके पर अनन्या पांडे से अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. इस दौरान एक्ट्रेस चटक लाल रंग की साड़ी नें बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था और हल्के मेकअप में उनके चेहरे पर गजब का ग्लो देखने को मिल रहा था, जिसने सभी का ध्यान खींचा. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए.

लंहगे में प्यारी लगीं अंशुला कपूर

3/11
लंहगे में प्यारी लगीं अंशुला कपूर

हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी इस खास मौके पर बेहद प्यारी लग रही थीं. आदर-अलेखा की शादी के लिए अंशुला ने ऑफ व्हाइट लहंगे को चुना था, जिसके साथ उन्होंने हैवी मेकअप के साथ अपने बालों को बांधा हुआ है और हाथ में एक प्यारा सा पाउच लिए नजर आईं. उनका लुक काफी प्यार लगा. 

व्हाइटल लहंगे में सुहाना ने ढाया कहर

4/11
व्हाइटल लहंगे में सुहाना ने ढाया कहर

हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान हमेशा अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं. ऐसा ही कुछ आदर और अलेखा की शादी में भी देखने को मिला, जहां सुहाना व्हाइट कलर के लंहने में अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस को भी मात देती नजर आईं. साथ ही उन्होंने हैवी मेकअर के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा, जो उनके लुक में चार-चांद लगाते नजर आए. 

कुर्ते पजामे में दिखे औरी

5/11
कुर्ते पजामे में दिखे औरी

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में सोशल मीडिया सेंसेशन और अक्सर स्टार किड्स के साथ नजर आने वाले ओरी भी नजर आए. इस दौरान वे चैरी कलर के कुर्ते और व्हाइट पजामे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके हाथ में उनका फोन नजर आ रहा है, जिस पर उन्होंने पर्पल कलर का कवर चढ़ा रखा है, जो उन्होंने पैप्स को भी दिखाया. 

परिवार संग नजर आए नील नितिन मुकेश

6/11
परिवार संग नजर आए नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नील नितिन मुकेश भी इस शादी का हिस्सा बने, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रुक्मिणी सहाय और पिता नितिन मुकेश के साथ पहुंचे. इसके साथ ही उनके साथ परिवार के बाकी लोग भी नजर आ रहे हैं. सभी ने एक साथ पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए.   

व्हाइट आउटफिट में गौरी खान

7/11
व्हाइट आउटफिट में गौरी खान

बॉलीवुड के किंग खान की खूबसूरत वाइफ गौरी खान ने भी अपने ब्यूटीफुल लुक से आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में खुद चार-चांद लगाए. इस दौरान सुहाना की मां बेटी के साथ ट्विनिंग बैठाती नजर आईं. वो भी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थी. साथ ही उन्होंने पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए. 

ब्राउनसिल्क साड़ी में रेखा

8/11
ब्राउनसिल्क साड़ी में रेखा

दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली सदाबहार एक्ट्रेस रेखा तो हमेशा ही अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं. वो हमेशा ही रेशमी साड़ी में खूबसूरत ही नजर आती हैं. ऐसा ही कुछ आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में भी देखने को मिला. जहां रेखा ब्राउन कलर की सिल्क साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत ही लग रही थीं. साथ ही उन्होंने पैप्स को ढेर सारी पोज भी दिए. 

नीलम कोठारी भी लगीं बेहद खूबसूरत

9/11
नीलम कोठारी भी लगीं बेहद खूबसूरत

80 के दशक से लेकर 90 के दशक तक अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाने वाली खूबसूरत अदाकाराओं में एक नीलम कोठारी भी आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुईं. जहां एक्ट्रेस मल्टी कलर आउटफिट में कमाल की लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने हैवी मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा और पैपराजी को ढेर सारे पोज देती नजर आईं. 

पत्नी महीप संग पहुंचे संजय कपूर

10/11
पत्नी महीप संग पहुंचे संजय कपूर

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में कपूर खानदान के एक्टर संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ पहुंचे. इस दौरान दोनों ने साथ में पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए. जहां संजय नेवी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आए तो वहीं महीप भी क्रीम कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों साथ में काफी अच्छे लगे.

पत्नी भावना संग नजर आए चंकी

11/11
पत्नी भावना संग नजर आए चंकी

दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले चंकी पांडे भी आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पत्नी भावना पांडे के साथ नजर आए. दोनों ने साथ में पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए. जहां ब्लैक सूट में नजर आए तो वहीं, भावना लाल और हरे रंग के सूट में नजर आ रही हैं. उनके इस लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़