Advertisement
trendingPhotos2602268
photoDetails1hindi

SUV से रोज करते हैं 10 किलोमीटर का सफर तो ऐसे मिलेगा जबरदस्त माइलेज, हर महीने बचा सकते हैं हजारों रुपये

SUV Mileage Boosting: अगर आप भी अपनी फुल साइज एसयूवी से डेली 10 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसका माइलेज बढ़ा सकते हैं.

इकॉनमी मोड पर गाड़ी चलाएं

1/5
इकॉनमी मोड पर गाड़ी चलाएं

अचानक से ब्रेक लगाना या तेजी से गाड़ी चलाना ईंधन की खपत बढ़ाता है. धीरे-धीरे और स्मूथ तरीके से गाड़ी चलाएं.

 

एयर कंडीशनर का कम इस्तेमाल

2/5
एयर कंडीशनर का कम इस्तेमाल

गर्मियों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूरी होता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से माइलेज कम हो जाता है. खिड़कियां खोलकर या फैन का इस्तेमाल करके देखें. 

 

जरूरत से ज्यादा लोड

3/5
जरूरत से ज्यादा लोड

अपनी SUV में अनावश्यक सामान न रखें. जितना कम वजन होगा, उतना ही कम फ्यूल खर्च होगा.

   

सही टायर प्रेशर

4/5
सही टायर प्रेशर

टायर का दबाव सही रखना बेहद जरूरी है. कम या ज्यादा दबाव होने से माइलेज कम हो सकता है और टायर भी जल्दी खराब हो सकते हैं.

 

इंजन का रखरखाव

5/5
इंजन का रखरखाव

इंजन का नियमित रूप से सर्विसिंग करवाएं. एक अच्छा इंजन ईंधन को ज्यादा कुशलता से जलाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़