Advertisement
trendingPhotos2570510
photoDetails1hindi

हे भगवान! कार पर पलटा विशालकाय कंटेनर और सॉफ्टवेयर कंपनी के MD का पूरा परिवार...

Bengaluru accident: बेंगलुरु का यह हादसा भारत में सड़क सुरक्षा की खामियां उजागर कर रहा है. देश में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं. फिलहाल इस घटना में गलती किसकी है.. यह तो पता ही लग जाएगा लेकिन तेज गलती और लापरवाही कई मासूम जानों को खत्म कर देती है.

1/5

भारत में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक और एक्सीडेंट ने लोगों का दिल दहला दिया. बेंगलुरु के पास नेलामंगला हाईवे पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रबंध निदेशक MD चंद्रम येगापगोल और उनके पूरे परिवार की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बचाव के लिए मौके पर पहुंची टीम भी स्तब्ध रह गई.

2/5

असल में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 46 वर्षीय चंद्रम येगापगोल, उनकी पत्नी गौराबाई (40), बेटे ग्यान (16), बेटी दीक्षा (10), साली विजयलक्ष्मी (35) और भांजी आर्या (6) का शनिवार सुबह एक्सीडेंट में निधन हो गया. परिवार अपने पैतृक गांव मोरबागी (महाराष्ट्र) जा रहा था, जहां वे अपने बीमार पिता से मिलने और क्रिसमस की छुट्टियां मनाने वाले थे.

3/5

दुर्घटना सुबह 11 बजे के आसपास हुई, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक नेलामंगला हाईवे पर नियंत्रण खो बैठा. ट्रक भारी एल्युमिनियम पिलर्स से लदा हुआ था, अचानक कार के ऊपर पलट गया. पुलिस के अनुसार, ट्रक का चालक आगे चल रहे वाहन से टकराव बचाने की कोशिश कर रहा था, जिससे वह संतुलन खो बैठा और दूसरी लेन में आकर कार पर गिर पड़ा.

4/5

ट्रक के वजन और टक्कर की तीव्रता के कारण कार में बैठे सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की भयावहता इतनी अधिक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि ट्रक ने एक टेम्पो को भी टक्कर मारी, हालांकि टेम्पो में नुकसान कम हुआ.

5/5

हादसे का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिसे जांच के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया है. ट्रक चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और वह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है.

चंद्रम येगापगोल सॉफ्टवेयर कंपनी के एमडी थे. उन्होंने करियर में कई नामी कंपनियों में सीनियर पदों पर काम किया था. उनकी कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसका विस्तार पुणे, शंघाई और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुआ था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़