Advertisement
trendingPhotos2486865
photoDetails1hindi

भाई ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया...दिल्ली से भी छोटे हैं दुनिया के ये देश

World Smallest Countries: दुनिया में 195 देश हैं. हर किसी की अपनी जलवायु, पहनावा, खाना और क्षेत्रफल है मानचित्र देखेंगे तो पाएंगे कि कुछ देश इतने बड़े हैं कि एक हिस्से में दिन तो दूसरे हिस्से में रात होती है. जबकि कुछ देश भारत जैसे हैं, जिनका साइज मध्यम श्रेणी का माना जा सकता है. जबकि रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी देशों का साइज बहुत बड़ा है. 

1/6

लेकिन कुछ देश इतने छोटे हैं कि उत्तर प्रदेश के जिले भी उनकी तुलना में बड़े हैं. आज हम आपको ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

2/6

वेटिकन सिटी

यह रोम में स्थित दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां रोमन कैथोलिक चर्च की सत्ता चलती है. ईसाई धर्म के सर्वोच्च गुरु यानी पोप यहीं रहते हैं. इसका क्षेत्रफल सिर्फ 0.44 स्क्वेयर किलोमीटर है. जबकि राजधानी दिल्ली का क्षेत्रफल 1,483 स्क्वेयर किलोमीटर है. यानी दिल्ली वेटिकन से 1000 गुना ज्यादा बड़ी है. यहां सिर्फ 800 लोग रहते हैं. 

3/6

मोनाको 

मोनाको एक पश्चिमी यूरोपीय देश है, जिसकी सीमाएं फ्रांस और भूमध्य सागर से लगती हैं. इसकी कुल आबादी 39,000 है और यह दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. यह अपने कसीनो, ग्रैंड प्रिक्स सर्किट, भूमध्य सागर के खूबसूरत नजारों की वजह से काफी मशहूर है.

 

4/6

नाउरू

यह दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है, जो 21 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है और इसकी आबादी 10000 लोगों की है. यहां की कोई आधिकारिक राजधानी नहीं है. यहां यारेन से प्रशासनिक कामकाज चलता है. यह देश 3000 वर्ष पुराना है. यहां बेहद खूबसूरत बीच, लैंडस्केप और समुद्री बायोडायवर्सिटी है, जिसे देखकर ट्रैवलर्स मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

 

5/6

तुवालू

तुवालू प्रशांत महासागर में एक छोटा सा द्वीप देश है, जिसकी आबादी लगभग 11,000 है और यह 26 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसकी राजधानी फुनाफ़ुती है. अर्थव्यवस्था मछली पकड़ने और अंतर्राष्ट्रीय सहायता पर निर्भर करती है. यह अपनी सुंदरता, शांत जीवनशैली और समुदाय की मजबूत भावना के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत समुद्री बीच को देखकर आप नजरें हटा नहीं पाएंगे.

6/6

सैन मारिनो

उत्तरी इटली में स्थित सैन मैरिनो, दुनिया के सबसे छोटे और सबसे पुराने गणराज्यों में से एक है. यह सबसे शांत गणराज्य है. 61 वर्ग किलोमीटर में फैले इस शहर की आबादी लगभग 33,000 है और यह अपने मध्ययुगीन किलों, आकर्षक कोबलस्टोन सड़कों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़