सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग अपने बर्फ से जमे हेयरस्टाइल को दिखला रहे हैं. दरअसल, कनाडा के युकोन में हर साल इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग कॉन्टेस्ट आयोजित की जाती है. इसमें लोग गर्म पानी में नहाते हैं और फिर -30 डिग्री सेल्सियस में बाहर निकलकर अपने हेयरस्टाइल को बनाते हैं.
कनाडा के युकोन के ठंडे प्रांत में स्थित इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग प्रतियोगिता एक मजेदार शीतकालीन उत्सव है जो हर फरवरी में तखिनी हॉट पूल में होता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने सिर को पूल के गर्म पानी में डुबोते हैं और फिर ऊपर की ठंडी हवा में जमते हुए अपने बालों को आकार देकर ठंढा हेयरस्टाइल बनाते हैं.
इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग प्रतियोगिता के समय क्षेत्र का तापमान -30° सेल्सियस या -22° फारेनहाइट से नीचे तक पहुंच सकता है. इसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को एक छोटा नकद पुरस्कार मिलता है.
अपने सिर को गर्म झरने में डुबोना पड़ता है और अपने बालों को पूरी तरह से गीला करना पड़ता है. फिर बाहरी तापमान -20°C से नीचे होना चाहिए. ठंडी हवा से बाल धीरे-धीरे जम जाते हैं. इसमें एक निर्देश दिया गया है कि अपने कानों को समय-समय पर गर्म पानी में डुबो कर गर्म करते रहें.
बालों को जमने का इंतजार करते रहना पड़ेगा. आखिर में सभी गीले बाल जम जाएंगे, इसमें भौहें और यहां तक कि पलकें भी शामिल होते हैं. एक बार जब बाल ठंड से जम जाते हैं तो सफेद रंग के दिखने लगते हैं. फिर प्रतिभागी पूल के एंट्री गेट के पास जाकर घंटी बजाता है. इसके बाद स्टाफ आपकी तस्वीर लेगा. आखिर में विनर घोषित किया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़